Budget 2022-23 : बजट पेश, जानिए क्या सस्ता क्या महंगा

HR BREAKING NEWS. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा बजट है।

 

बजट में आयकर दरों या स्‍लैब में बदलाव की उम्‍मीद लगाए टैक्‍सपेयर्स को निराशा हाथ लगी है। आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों की यह जानने में भी उत्‍सुकता रही कि बजट में क्‍या महंगा हुआ और जरूरत की किन वस्‍तुओं के लिए अब उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

ये हुआ सस्ता :

  • इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स,
  • विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
  • जवाहरात-आभूषण,
  • घड़ियां और कैमिकल्‍स
  • कपड़े, चमड़े,
  • पॉलिश्ड डायमंड,
  • मोबाइल फोन, चार्जर
  • कृषि उपकरण
  • जूते –चप्पल
  • पैकेजिंग के डिब्बे
  • जेम्स एंड ज्वैलरी

महंगे हुए :

  • विदेशी छाते  
  • कैपिटल गुड्स
  • बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल
  • इमिटेशन ज्वैलरी

Budget 2022 : वित्त मंत्री ने आम बजट किया पेश, जानिए क्या-क्या हुई घोषणाएं

सीधे शब्‍दों में कहें तो निर्मला सीतारमण के बजट में नौकरीपेशा लोगों, किसानों और कारोबारियों को कोई भी अहम सौगात नहीं मिली है। इसमें डिजिटल करेंसी, डिजिटल बैंकिंग यूनिट का बड़ा ऐलान शामिल है। कोरोना काल में स्कूली पढ़ाई लिखाई को पहुंचे नुकसान को देखते हुए सरकार ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है, जो ऑनलाइन एजुकेशन में मदद करेगी।

साथ ही 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी स्थापित करने की घोषणा भी वित्‍त मंत्री ने की है। हालांकि इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं होने से मध्यमवर्गीय और वेतनभोगियों को फिर मायूसी हाथ लगी है। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न में बदलाव की सुविधा दी है। अब दो साल पुराने आईटीआर में अपग्रेड किया जा सकेगा।

सहकारी संस्थाओं पर भी अब कॉरपोरेट टैक्स की तरह 15 फीसदी टैक्स लगेगा। सरकार ने राज्य कर्मियों को NPS में योगदान 14 फीसदी करने की छूट दी है। 

पास्पोर्ट को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

जानिए बजट 2022 की प्रमुख घोषणाएं—

  1. किसान, महिला, यूथ पर बजट का फोकस
  2. 60 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी
  3. अर्थव्यवस्था में तेजी लाई जाएगी
  4. गरीबी मिटाने के प्रयास किए जाएंगे
  5. 7 इंजन पर देश की अर्थव्यवस्था दौड़ेगी
  6. 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन
  7. 25 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया जाएगा
  8. किसानों के MSP के लिए 2.7 लाख करोड़
  9. ऑर्गेनिक खेती पर जोर,गंगा किनारे के किसानों को मदद
  10. NPA से निपटने के लिए बैड बैंक का काम शुरू
  11. पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे
  12. क्रिप्टो करेंसी की आमदनी पर 30% टैक्स
  13. भारत की अपनी डिजिटल करेंसी आएगी
  14. E-passports 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे
  15. बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी
  16. 2022 में 5-G सर्विस शुरू करेंगे
  17. हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य
  18. राज्यों को 50 साल के लिए बिना ब्याज का कर्ज मिलेगा
  19. ITR में गड़बड़ी हुई तो दो साल तक सुधार सकते हैं
  20. छापेमारी के दौरान मिला पैसा पूरी तरह जब्त

रिमांड होम से बाहर के युवकों के साथ भेज कहती थी… “जाओ तुम्हारी लाइफ बन जाएगी”