Business Idea : गैराज से शुरू की कंपनी, आज है 500 करोड़ का मालिक

Startup Idea : क्या आपने कभी सोचा है कि कैसा होता अगर आपका शौक ही आमदनी का जरिया होता ? जी हां इस इंसान ने अपने एक शौक के चलते करोड़ों का कारोबार शुरू कर दिया। 
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) : हम अपने शौक को पूरा करने के लिए पैसे खर्च करते हैं. इस पैसै के लिए नौकरी, बिजनेस या कोई और काम करते हैं. अगर हमारा बिजनेस हमारे शौक से जुड़ा हो तो जीवन और खुशहाल हो जाता है. बेंगलुरु के तीन दोस्तों को घूमने का काफी शौक था. जब उन्होंने नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू करने का फैसला किया तो उन्होंने अपने घूमने के शौक को बिजनेस में तब्दील कर दिया. एडवेंचर स्पोर्ट्स के इन शौकीन दोस्तों ने इसी सेक्टर से जुड़ी कंपनी बनाई. आज इस कंपनी का 500 करोड़ से ज्यादा का सालाना का कारोबार है.

ये भी पढ़ें :  मार्केट में 7,640 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

देश की पहली आउटडोर गियर वनाने वाली इस कंपनी का नाम है वाइल्डक्राफ़्ट. यह कंपनी वैश्विक स्तर के एडवेंचर स्पोर्ट्स (आउटडोर गियर) प्रोडक्ट बनाती है. आइए जानते हैं सफलता के इस दिलचस्प सफर को.


कंपनी के को-फाउंडर गौरव डुबलिश ने ईटी को बताया कि 2008 में छोटी सी शुरुआत आज बड़ी कंपनी बन गई है. उन्होंने बताया कि पेशे से इंजीनियर और घूमने के शौकीन उनके दोस्त दिनेश केएस ने 1998 में एक गैराज से इस कंपनी की शुरुआत की.

2001 में पढ़ाई खत्म करके दिनेश के साथ मैं और एक और मेरे दोस्त सिद्धार्थ सूद ने मिलकर एक निजी कंपनी में नौकरी करते हुए एडवेंचर सपोर्ट्स (छोटे-छोटे ट्रिप प्लान करना) सर्विेसेज की शुरुआत की. काम बढ़ जाने पर तीनों दोस्तों ने नौकरी छोड़कर 2008 में वाइल्डक्राफ़्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई. आज कंपनी की सालाना रिटेल सेल्स 500 करोड़ के पार पहुंच गई है.


गौरव बताते हैं कि हम तीनों ने 7.5 लाख रुपये की पूंजी (सीड इन्वेस्टमेंट) से शुरुआत की थी. लोन के लिए सिडबी का सहारा मिला तो 100 मशीन के साथ रकशैक बनाना शुरू किया.

ये भी पढ़ें :  इस खेती से ये शख्स कमा रहा लाखों रुपये, जानिए खेती करने का तरीका


जयनगर (बंगलुरू) में पहला स्टोर खोला. अपने दोस्तों से मदद ली. निवेशकों को कांस्पेक्ट समझाया.

बेंगुलरू में कंपनी की शुरुआत के पहले साल ही 3 स्टोर खोले. फिलहाल कंपनी के देश भर में 175 स्टोर हैं. कंपनी का लक्ष्य 2020 तक 1000 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त करने का इरादा है.


11 देशों में हैं कंपनी के स्टोर


मौजूदा समय में वाइल्डक्राफ़्ट के देशभर में करीब 175 स्टोर और 4000 मल्टी ब्रांडेड स्टोरों में उत्पाद बिकते हैं. 11 देशों में कंपनी के स्टोर हैं. कंपनी का हिमाचल के सोलन और बंगलुरू में उत्पादन ईकाई है. कंपनी के उत्पाद नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूरोप हर साल करीब 30 स्टोर खोलते हैं. डायरेक्टर और को फाउंडर गौरव का कहना है कि कंपनी की पिछले 5 साल से कंपनी की सालाना कंपाउड एनुअल ग्रोथ (सीएजीआर) 50 फीसदी है. कैलीफोरनिया की प्राइवेट इक्विटी फर्म Sequoia Capital ने 70 करोड़ का निवेश किया है.

क्या बनाती है कंपनी


हाइकिंग से जुड़ा सारा सामान आउटडोर गियर मसलन बैगपैक, रकशैक, जूते, कैम्प, गियर शूज , फुटवियर और कपड़े समेत अन्य सामान.