Business Idea: कम पूंजी लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, मुनाफा इतना नोट गिनते-गिनते थक जाओगे
HR Breaking News, New Delhi: क्या आप भी कम पैसों में बिजनेस शुरू करने के प्लान बना रहे है? क्या आपको भी शानदार मुनाफा वाला बिजनेस करना है। तो हम आपके लिए ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जहां कम पूंजी लगाकर अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है। जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं उनकी डिमांड बहुत है। इस बिजनेस का नाम है, राखी बनाने का बिजनेस(rakhi making business)। इस बिजनेस की खास बात ये है कि आप इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं। कोरोना की महामारी कम होने से इस बार राखी का व्यापार में फिर से तेजी आने की संभावना है। आप इस व्यापार को 30 से 50 हजार रुपये लगा कर भी शुरू कर सकते हैं। इससे आप इन सीजन में लाखों रुपये कमा सकते हो।
इसे भी देखें : 4 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर मौसम, हर दिन होगी मोटी कमाई
कैसे शुरू करे व्यापार
इस बिजनेस में आप अपने क्रिएटिव स्किल और हुनर को लगा कर कुछ ही दिनों में लाखो रुपए कमा सकते हैं। बिना किसी मशीन को लिए भी इस व्यापार को शुरू कर सकते है। बाजार में डिजाइनर राखियों की बहुत अधिक डिमांड हैं। हर उम्र के लिए अलग-अलग प्रकार की राखी आती है, जैसे बच्चों के लिए कार्टून और लाइट वाली राखी और बड़ों के लिए सोने-चांदी आदि की बनी राखी और भी कई तरह की राखिया है जो आप अपनी क्रिएटिविटी के साथ बना सकते हैं। आपको इन राखियों को बनाने के लिए रॉ-मटेरियल आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं।आपको रंग-बिरंगे रेशम के धागे, रंगीन कपड़ा सजावट के लिए क्राफ्ट आइटम आदि आसानी से आपको बाजार में मिल जाएंगे।
कैसे होगी बिक्री
आप इन राखियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बेच सकते हैं दोनों में राखियों की मांग बहुत अधिक रहती है या आप फिर रिटेल शॉप, मॉल और बाजार में थोक के भाव में भी इन राखियों को बेच कर अच्छा मुनाफा सकते हैं।
और देखें : करनी है लाखों की कमाई तो नौकरी के साथ शुरू करें यह बिजनेस
कितनी होगी कमाई
अगर हम राखियों की कीमत की बात करें तो एक राखी बाजार में 30 से 200 रूपए के बीच में आती है और आप राखी के साथ अन्य जरूरी सामान का पूरा पैकेट बना कर भी बेच सकते है तो आप 300 से 500 रूपए तक में आसानी से बेच सकते है। राखियों को रिटेल में बेचकर भी 40 से 50 प्रतिशत तक मुनाफा कमाया जा सकता हैं।