Business News :30 रुपये से 24,000 के पार पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बन गए 8 करोड़ रुपये

Business News : श्री सीमेंट के शेयरों ने पिछले कुछ साल में इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 81,209 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 30 रुपये के स्तर से अब 24,000 रु का लेवल पार कर गए हैं।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : एक सीमेंट स्टॉक ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह शेयर श्री सीमेंट (Shree Cement) का है। 
कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में इनवेस्टर्स को 81,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

एक समय कंपनी के शेयर 30.30 रुपये के स्तर पर थे, जो कि अब 24,000 रुपये को भी पार कर गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 32,048 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 21,650 रुपये है।

 

यह भी जानिए


1 लाख रुपये के बन गए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा

 


श्री सीमेंट (Shree Cement) के शेयर 6 जुलाई 2001 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 30.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 अप्रैल 2022 को एनएसई में 24,650 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 81,209 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 6 जुलाई 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.1 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होता।

यह भी जानिए

14 साल से कम में 1 लाख के बन गए 70 लाख से ज्यादा

श्री सीमेंट के शेयर 5 दिसंबर 2008 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 349.20 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 4 अप्रैल 2022 को एनएसई में 24,650 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 5 दिसंबर 2008 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 70.58 लाख रुपये के करीब होता। यानी, 1 लाख रुपये निवेश पर सीधा 69 लाख रुपये से अधिक का फायदा होता। श्री सीमेंट का मार्केट कैप 88,70 करोड़ रुपये के करीब है।