Mutual Fund में करोड़ों का हुआ निवेश, जानिए इसका कारण 

Mutual Fund : पहले सोना, प्रॉपर्टी और बैंक एफडी को निवेश के तौर पर पहल दी जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार में निवेश के नए अवसर आ गए हैं।  म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) भी नए निवेश के अवसरों में से एक है। इसमें रिस्क कम होने के साथ-साथ रिर्टन अच्छी मिलती है। लोग इसमें दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं। जानें इसके बारे में पूरी जानकारी..

 

HR Breaking News, New Delhi: पहले सोना, प्रॉपर्टी और बैंक एफडी को निवेश के तौर पर पहल दी जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार में निवेश के नए अवसर आ गए हैं।  म्यूचुअल फंड (mutual fund) भी नए निवेश के अवसरों में से एक है। इसमें रिस्क कम होने के साथ-साथ रिर्टन अच्छी मिलती है। लोग इसमें दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं। 

इसे भी देखें : इस Mutual Fund ने दिया तगड़ा रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल


निवेश के परंपरागत विकल्पों पर रिटर्न में कमी और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की ओर बढ़ते रुझान की वजह से इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। बीते वित्त वर्ष 2021-22 में इक्विटी से जुड़े कोषों में 1.64 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले 2020-21 में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से 25,966 करोड़ रुपये की निकासी की थी। 

निवेश और बढ़ने की उम्मीद 


जेडफंड्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक मनीष कोठारी ने कहा, आगे चलकर हम मौजूदा आर्थिक और बाजार स्थितियों के मद्देनजर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का प्रवाह जारी रहने की उम्मीद करते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, पूरे 2021-22 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 1,64,399 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह हुआ। इसमें पिछले महीने आया 28,464 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश भी शामिल है। मजबूत प्रवाह से इक्विटी म्यूचुअल फंड की परिसंपत्तियां इस साल मार्च के अंत तक 38 प्रतिशत बढ़ाकर 13.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। 


निवेशकों के बीच धारणा सकारात्मक 


मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, चिंताओं के बावजूद दीर्घावधि के लिए वृद्धि परिदृश्य मजबूत बना हुआ है, जिसने निवेशकों के बीच धारणा को सकारात्मक रखने का काम किया है। इसके अलावा यह धारणा भी है कि बीच-बीच में ‘करेक्शन’‘ के बावजूद बाजार ऊपर की ओर बढ़ना जारी रहेगा। ऐसे में बाजार के नीचे आने के समय निवेशक निवेश करने का मौका नहीं चूक रहे हैं।

और देखिए : Mutual fund में मात्र 10000 रुपये के निवेश से पाएं लाखों रुपये

एसआईपी ने आसान किया काम 
 

एम्फी के मुख्य कार्यकारी एन एस वेंकटेश ने कहा कि म्यूचुअल फंड निवेशकों ने एसआईपी के अनुशासित निवेश के जरिये अपने रिटर्न को मजबूत किया है। इसके अलावा इक्विटी से जुड़े कोषों के लिए फोलियो की संख्या या निवेशकों के खाते मार्च, 2022 में बढ़कर 8.6 करोड़ हो गए, जो अप्रैल, 2021 में 6.64 करोड़ थे। इस तरह फोलियो की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि है। यह म्यूचुअल फंड संपत्तियों के प्रति निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।