ELSS Mutual Fund: कमाल का फंड, सिर्फ 333 रुपये लगाएं 14 लाख रुपये कमाएं 

ELSS Mutual Fund: आज हम आपको  इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) म्यूचुअल फंड निवेश करने के बारे में बताना चाह रहे हैं। इसमें आप रोजाना 333 रुपये जमा कर 14 लाख रुपये पा सकते हैं। जानें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News,New Delhi: आज के इस आधुनिक दौर में आपको अपने बचत के पैसों को समझदारी से निवेश करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके पैसों की वैल्यू को महंगाई धीरे धीरे खत्म करती चली जाएगी। इसी को देखते हुए बीते कुछ सालों में लोगों का झुकाव म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक मार्केट की ओर बढ़ा है। हालांकि, निवेश के इन मार्गों पर रिस्क काफी ज्यादा होता है। आपकी जरा सी गलती एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। ऐसे में आपको समझदारी से यहां निवेश करना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम आपको  इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) म्यूचुअल फंड निवेश करने के बारे में बताने चाह रहे हैं।

इसे भी देखें : ना करें कहीं इनवेस्ट, न छोड़ें काम, फिर भी कमाएं लाखों रुपये, जानें डिटेल्स


इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) म्यूचुअल फंड में निवेश के दो फायदे हैं। टैक्स कटौती का फायदा और समय के साथ तगड़ा रिटर्न। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड(ELSS Mutual Fund) में सिर्फ तीन साल की लॉक-इन अवधि होती है, जो सभी टैक्स सेविंग निवेश ऑप्शनों में सबसे कम होती है और 80सी के तहत आने वाले निवेश ऑप्शनों में से सबसे अधिक रिटर्न देने की क्षमता भी रखती है। यही कारण है कि जब टैक्स बचत निवेश विकल्प चुनने की बात आती है तो कई निवेशक सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) के बजाय ईएलएसएस म्यूचुअल फंड में एसआईपी करना पसंद करते हैं। कई ईएलएसएस म्यूचुअल फंडों में से एक ने बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम आपको यहां उसी फंड की जानकारी देने जा रहा है। 

जेएम टैक्स गेन फंड - डायरेक्ट प्लान हम बात करने जा रहे हैं जेएम टैक्स गेन फंड - डायरेक्ट प्लान कि, जिसने 5 साल में 12 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में कैटेगरी रिटर्न 10.94 फीसदी रहा है। पिछले दो वर्षों में, इस फंड ने 27.45 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में इसका एब्सॉल्यूट रिटर्न 62.45 फीसदी रहा है। पिछले तीन साल में जेएम टैक्स गेन फंड-डायरेक्ट प्लान ने करीब 16 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में करीब 56.20 फीसदी एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है। 


5 साल का रिटर्न इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, इस म्यूचुअल फंड स्कीम से निवेशकों को 12 प्रतिशत से थोड़ा अधिक रिटर्न मिला है। जबकि कैटेगरी रिटर्न 10.94 प्रतिशत रहा है। यह म्यूचुअल फंड प्लान जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था। अपनी शुरुआत के बाद से इस ईएलएसएस म्यूचुअल फंड प्लान ने अपने एवरेज कैटेगरी के 14.15 प्रतिशत रिटर्न को पछाड़ते हुए लगभग 15.45 प्रतिशत सालाना मुनाफा कराया है। 


निवेशकों की हो गई मौज 


फंड के रिटर्न के आधार पर अगर कोई निवेशक तीन साल पहले जेएम टैक्स गेन फंड-डायरेक्ट प्लान में 10,000 रुपये (डेली करीब 333 रु) की मासिक एसआईपी शुरू करता तो आज उसकी निवेश राशि बढ़ कर 4.57 लाख रुपये हो गयी होती। अगर आपने पांच साल पहले इस ईएलएसएस म्यूचुअल फंड प्लान में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होती तो निवेश राशि आज रिटर्न के साथ बढ़ कर 8.48 लाख रुपये हो हो गयी।

और देखें : बिना निवेश के घर बैठे कमाएं 80 हजार रुपये महीना, SBI लेकर आया शानदार बिजनेस प्लान


7 साल में निवेश राशि


 इसी तरह अगर किसी निवेशक ने सात साल पहले इस ईएलएसएस योजना में 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होती, तो उसकी 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी आज 13.90 लाख रुपये हो गयी होती। जेएम टैक्स गेन फंड - डायरेक्ट प्लान का घरेलू इक्विटी में 93.57 प्रतिशत निवेश है, जिसमें से 58.82 प्रतिशत आवंटन लार्ज-कैप शेयरों में है जबकि 22.58 प्रतिशत घरेलू इक्विटी आवंटन मिड-कैप शेयरों का है।