home page

Buisness Idea: ना करें कहीं इनवेस्ट, न छोड़ें काम, फिर भी कमाएं लाखों रुपये, जानें डिटेल्स

Without Investment Earn Money/ Buisness Idea: यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप अपने काम से हटकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए नया बिजनेस आइडिया लेकर आएं है, जिससे आप घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं। जानें पूरी जानकारी...
 | 
ना करें कहीं इनवेस्ट, न छोड़ें काम, फिर भी कमाएं लाखों रुपये

HR Breaking News, New Delhi:  आजकल हर व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। इसके साथ वह जल्दी अमीर बनने के बारे में सोचता रहता है। इसके लिए वह नए-नए निवेश के माध्यमों में निवेश करता रहता है। परंतु कई व्यक्ति ऐसे भी होते हैं, जिनके पास पैस नहीं होते और वे हजारों-लाखों कमाने की चाह रखते हैं। यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप अपने काम से हटकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए नया बिजनेस आइडिया लेकर आएं है,   अगर आप भी बिना किसी निवेश के अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के रेफरल प्रोग्राम(ICICI Direct referral program) के जरिए बिना निवेश किए हर महीने हजारों रुपए कमा सकते है।

 

इसे भी देखें : इस छोटी सी दुकान से हर माह कमाएं 70 हजार रुपए


 
सबसे पहले करें ये काम


आईसीआईसीआई डायरेक्ट(ICICI Direct) के इस ऑफर में आप ब्रोकरेज हाउस के लिए नए डीमैट अकाउंट(Demat Account) खोलना होगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वेबसाइट पर जाकर रेफर एंड अर्न पर क्लिक करें। अब आपको ‘जेनेरेट रेफर लिंक एंड शेयर…’ नोट दिखेगा। इसके बाद नीचे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘गो’ पर क्लिक करें। अब एक लिंक क्रिएट हो जाएगा। इसको अपने दोस्तों के भेजकर आप इस पहले स्टेप को पूरा कर सकते हैं।


ऐसे होगी कमाई


इस ऑफर के तहत अगर आपके भेजे गए लिंक के जरिये आईसीआईसीआई डायरेक्ट(ICICI Direct) का डीमैट अकाउंट खोलता है तो आपको 100 रुपए मिलेंगे। यदि रेफर किए गए यूजर ने अकाउंट खोलने के एक महीने के अंदर शयेर, एफएंडीओ या कमोडिटी में निवेश किया तो आपको 400 रुपए और मिलेंगे। इसका मतलब है कि आप एक व्यक्ति को रेफर कर 500 रुपये कमा सकते हैं। इस तरह से आप महीने में 100 लोगों को रेफर कर सकते है।
 

और देखें : महज 25 हजार लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 4 लाख रुपये


बिना निवेश के हर महीने मिलेंगे हजारों


रेफर किए गए यूजर्स द्वारा खाता एक्टिवेट करने के 7 दिन के अंदर आपका पैसा मिल जाएगा। आपके रेफर पर अगर हर महीने लगभग 10 लोग भी आईसीआईसीआई डायरेक्ट(ICICI Direct)  के साथ अपना डीमैट अकाउंट बनाते हैं तो हर महीने करीब 6,000 रुपये मिल सकते हैं। आईसीआईसीआई एक खास योजना के जरिए आप बिना निवेश के कमाई कर सकेंगे।