Flipkart Sale: आधी कीमत पर मिल रहे Samsung के फोन, सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग
 

Flipkart ने अपने प्रोडक्ट्स पर दी जाने वाली छूट का खुलासा कर दिया है। जिसमें आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है Samsung का स्मार्टफोन। सेल के दौरान खरीदार ICICI और Axis बैंक कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सैमसंग की डील्स और ऑफर्स पर।
  
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- Flipkart Big Billion Days Sale जल्द ही शुरू होने वाली है। ये मेगा सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, इस वजह से धीरे-धीरे सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर दी जाने वाली छूट का खुलासा कर रही है। आज, सैमसंग (Samsung) ने अपने स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले ऑफर का खुलासा कर दिया है।


Flipkart की बिग बिलियन सेल में सैमसंग, Galaxy S21 FE 5G, Galaxy S22+, Galaxy F13 और Galaxy F23 5G भारी छूट देगी। सैमसंग स्मार्टफोन्स पर खरीदारों को 57% तक की छूट मिल सकती है। सेल के दौरान खरीदार ICICI और Axis बैंक कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सैमसंग की डील्स और ऑफर्स पर।

Samsung स्मार्टफोन्स पर बेस्ट ऑफर्स-


Samsung Galaxy S21 FE 5G: सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G पर 57% की भारी छूट दे रहा है। गैलेक्सी S21 FE 5G जिसका एमआरपी 74,999 रुपये है, वह सभी कीमतों में कटौती और बैंक ऑफर्स के बाद  31,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बता दें कि S21 FE 5G को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। Galaxy S21 FE 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा, OIS के साथ 12MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा है। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


Samsung Galaxy S22+: इसके अलावा, सैमसंग का फ्लैगशिप गैलेक्सी S22+ सभी ऑफर्स सहित 59,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। गैलेक्सी S22+ 50MP कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आता  है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा है। 


जानिए कब से लाइव होंगे ये डिस्काउंट ऑफर्स- 


गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी F23 पर ऑफ़र आज दोपहर 1 बजे से लाइव होंगे और गैलेक्सी S21 FE 5G पर ऑफ़र 19 सितंबर को लाइव होंगे। गैलेक्सी F13 ऑफ़र 22 सितंबर को फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के लिए लाइव होंगे और अगले दिन यानी 23 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए खुले रहेंगे।