Gold Price Today: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम के ताजा भाव
HR Breaking News, Digital Desk- सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold Price) 408 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गया. सोने की तरह चांदी (Silver Price) की भी कीमत 594 रुपए प्रति किलोग्राम गिर गई.
सोने-चांदी की नई कीमतें-
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 408 रुपए गिरकर 52,847 रुपए पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,255 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 594 रुपए के नुकसान से 61,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold नुकसान के साथ 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी भी नुकसान के साथ 20.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
क्यों आई सोने-चांदी में गिरावट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, डॉलर इंडेक्स में बढ़त से कॉमेक्स (कमोडिटी बाजार) में सोना नुकसान में था. बाजार भागीदारों को फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के मौद्रिक नीति रुख पर कुछ नए संकेतकों का इंतजार है.
वायदा बाजार में Gold-Silver का भाव-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा Gold का रेट 562 रुपए या 1.12% गिरकर 49,438 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 590 रुपए या 0.97% लुढ़ककर 60,285 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.