ICICI Bank Recurring Deposit : इस बैंक ने दिया सबसे धाकड़ प्लान, सिर्फ 5000 रूपए इन्वेस्ट करने पर 8 लाख रूपए 

दिवाली के इस सीजन में ये बैंक लेकर आया है सबसे धाकड़ इन्वेस्टमेंट प्लान, जिसमे सिर्फ 5000 रूपए इन्वेस्ट करने पर 8 लाख से भी ज्यादा की राशि आपको मिलेगी।  कैसे कर सकते है इन्वेस्ट आइये जानते हैं
 

HR Breaking News, New Delhi: भारत में निवेश के विकल्‍पों की बात करकें तो रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक पॉपुलर विकल्‍प है, खासतौर से कंजर्वेटिव निवेशकों में. यह निवेश का सुरक्षित विकल्प है, जहां तय ब्‍याज के आधार पर रिटर्न की गारंटी होती है. मार्केट लिंक्ड न होने के चलते यह निवेशकों को उनकी जमा-पूंजी पर निश्चित रिटर्न देती है. जब आप अकाउंट शुरू करते हैं तो उस समय स्‍कीम पर जो ब्‍याज होता है, वह पूरी मैच्‍योरिटी के लिए फिक्‍स हो जाता है. बैंक और पोस्‍ट ऑफिस यह सुविधा दे रहे हैं. हालांकि ICICI Bank में RD पर मिलने वाला ब्‍याज पोस्‍ट ऑफिस और कई बैंकों से बेहतर है.

रेगुलर बचत को बढ़ावा देने वाली स्‍कीम


रिकरिंग डिपॉजिट रेगुलर और अनुशासित बचत को बढ़ावचा देने वाली स्‍कीम है. इसमें आप मैच्‍योरिटी पीरियड तक हर महीने एक तय रकम निवेश कर सकते हैं. ICICI Bank में 6 महीने से 120 महीने यानी 10 साल तक की मैच्‍योरिटी वाली रिकरिंग डिपॉजिट का विकल्‍प है, जहां अलग अलग दर से ब्‍याज मिल रहा है. सामान्‍य RD की तुलना में सीनियर रिटीजंस RD पर ब्‍याज ज्‍यादा है.


ब्‍याज आय टैक्‍सेबल


बैंक की आरडी में कम से कम 500 रुपये मंथली जमा करना जरूरी है. उसके बाद 100 के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. इसमें नॉमितनी की भी सुविधा है. ब्‍याज से होने वाली आय टैक्‍सेबल होती है और इस पर TDS कटता है. आरडी खाते पर लोन की भी सुविधा है. स्‍कीम को लेकर पूरी डिटेल बैंक की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.


कितना है ब्‍याज दर


सामान्‍य RD पर 6 महीने से 120 महीन की मैच्‍योरिटी पर 4.25 फीसदी से 6.10 फीसदी सालाना ब्‍याज है. जबकि सीनियर सिटीजंस RD पर 4.75 फीसदी से 6.60 फीसदी सालाना ब्‍याज है.

हर महीने 5 हजार के निवेश से 8.50 लाख
मंथली निवेश: 5000 रु
ब्‍याज दर: 6.60 फीसदी सालाना
टेन्‍योर: 10 साल
कुल निवेश: 600000 रुपये
मैच्‍योरिटी अमाउंट: 8,49,9,590 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 2,49,590 रुपये
यह कैलकुलेशन सीनियर सिटीजंस के लिए 10 साल की RD पर है.

सामान्‍य केस में
मंथली निवेश: 5000 रु
ब्‍याज दर: 6 फीसदी सालाना
टेन्‍योर: 10 साल
कुल निवेश: 600000 रुपये
मैच्‍योरिटी अमाउंट: 8,22,145 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 2,22,145 रुपये