Mutual Funds से करनी है करोड़ों की कमाई तो सबसे पहले इन चार बातों को कर लें नोट
mutual funds investment आप अगर म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको चार बातें जानना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही आप इसमें इनवेस्ट करें ताकि आपको अच्छा खास रिटर्न मिल सके।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हर कोई भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है। Mutual Funds में निवेशकों (investors) का रुझान तेजी से बढ़ा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि सभी निवेशकों को मोटा Return ही मिलता है। अगर आप बिना सोचे-समझे निवेश करते हैं तो उम्मीद के अनुरूप रिटर्न नहीं मिलता है और अक्सर घाटा सहन करना पड़ता है। एक्सपर्ट का कहाना है कि घाटे की वजह निवेशक (investor) को फंड के बारे में सही जानकारी नहीं होना है। आज हम इस खबर में आपको म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले की जरूरी बातें बताएंगे ताकि आपका नुकसान न हो।
ये भी जानें Gold Bhav : सोना 4100 चांदी 22 हजार सस्ती, चेक करें 22 और 24 कैरेट के भाव
सबसे पहले चेक करें म्यूचुअल फंड की हिस्ट्री
आप किसी भी म्यूचुअल फंड को समझने के लिए उस फंड के पिछले दो-तीन साल की हिस्ट्री चेक कर लें। हालांकि पिछला प्रदर्शन भविष्य के प्रदर्शन का आधार नहीं है। परंतु फिर भी इससे आपको यह पता चल जाएगा कि यह फंड कैसा प्रदर्शन कर रहा है। उदाहरण के तौर मान लीजिए अगर कोई फंड तीन साल से market में है और उसमें 10000 रुपए का निवेश किया गया है तो ये देखना होगा कि आज के समय में 10000 रुपए की वैल्यू क्या है और उस पर वार्षिक हिसाब से कितने फीसदी रिटर्न मिला है।
ये भी जानें सीनियर सिटीजन न करेें FD में निवेश, यहां सरकारी गारंटी से मिल रहा बेहद ज्यादा रिटर्न
पोर्टफोलियो (portfolio) जरूर करें चेक
पोर्टफोलिओ निवेशक म्यूचुअल फंड में इसलिए निवेश करता है कि इसमें Share Market से कम रिस्क है। शेयर मार्केट (Share Market) में कोई निवेशक खुद से शेयर का चुनाव करने में असमर्थ होता है । वहीं म्यूचुअल फंड का चुनाव वो खुद कर सकता है। इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश (investing in mutual funds) से पहले उसका पोर्टफोलियो चेक करना बेहद जरूरी है। अगर आप डेट फंड में निवेश करते हैं तो उसका क्रेडिट प्रोफाइल (credit profile) अवश्य चेक कर लें।
केवल बड़ा नाम ही प्रोफिट की गारंटी नहीं
कभी भी बड़े ब्रांड के नाम पर mutual fund में निवेश एक सहीं मापदंड नहीं होता। किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले उसके विषय में रिसर्च और डेटा विश्लेषण (data analysis) करना चाहिए। व्यक्तिगत सुझाव विज्ञापन और ब्रांड नामों को ज्यादा महत्व नहीं है। निवेश करने से पहले फंड का ट्रैक रिकॉर्ड देखें और फिर उस फंड में इनवेस्टमेंट करें।
एक्सपेन्सेज रेशियो (expense ratio) भी करें चेक
mutual fund में निवेश से पहले एक्सपेन्सेज रेशियो (expense ratio) को हर हाल में चेक करें। अगर डेट फंड में इनवेस्ट करने जा रहे हो तो एक्सपेन्स रेशियो देखना बेहद जरूरी हो जाता है। वहीं अगर डेट फंड में एक्सपेन्स रेशियो कम है तो इसमें निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके साथ ही फंड का कार्पस (corpus) भी जानना चाहिए । कार्पस (fund corpus) में तेजी से गिरना भी खतरे की घंटी माना जाता है।