home page

Gold Bhav : सोना 4100 चांदी 22 हजार सस्ती, चेक करें 22 और 24 कैरेट के भाव

Gold Price : खुशखबरी रक्षाबंधन के मौके पर सोना सस्ता होने जा रहा हैं आपके लिए एक सुनहरा मौका है। हर कोई चाहता है कि वो सोने के गहने पहने तो देर किस बात की जल्द आपने शहर के रेट चेक करें और सोना खरीद लें। खबर में जानिए क्या हैं सोने के भाव।  

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो :  क्या आप भी राखी के त्योहार पर सोना लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से सोने की कीमत-चांदी की कीमत में जारी उथल-पुथल जारी है। बीच पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन को भी सोने के साथ-साथ चांदी के दाम नरमी दर्ज की गई।


यहां जानिए कितनी हैं सोने की कीमतें 


सोने की कीमत में 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से नरमी दर्ज की गई। वहीं चांदी 695 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इसके बाद भी सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57400 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इसके साथ सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4100 और चांदी 22600 रुपये से भी सस्ता मिल रही है।


ये भी जानें : Gold Price: फिर बढ़े सोने के भाव , जानिए इस महीने रेट में कितनी होगी गिरावट व बढ़ोतरी

वहीं चांदी (Silver Price) 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 784 रुपये महंगा होकर 58057 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

जानिए 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट


इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 20 रुपये सस्ता होकर 52019 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 20 रुपये सस्ता होकर 51811 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 19 रुपये सस्ता होकर 47649 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 15 रुपये सस्ता होकर 39014 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 12 रुपये सस्ता होकर 30431 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


ये भी पढ़ें : Gold Price : सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए, 24 और 22 कैरेट के Market Rate


Gold 4100 और Silver 22600 Rs मिल रहा है सस्ता


इस गिरावट के बाद भी सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4181 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22618 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

Global Market में Gold And Silver की कीमत में हलचल


दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 163 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।


यहां जानें सोने की शुद्धता


अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

hallmark देखकर ही खरीदें सोना


सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी Quality का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

 difference between 22 and 24 carat gold

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर jewelry तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।