PF Interest Rate: EPFO खाताधारको के लिए जरूरी खबर, इस बार PF के ब्याज ने तोड़ा 40 साल का रिकार्ड

अगर आप पीएफ कर्मचारी है तो आपके लिए जरूरी सुचना है। पीएफ कर्मचारी पिछले लंबे समय से ब्याज का इंतजार कर रहे थे। अब ये पैसा कर्मचारियों के बैंक में जमा होने जा रहा है। इस बार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ दिया हैं। 
 

HR Breaking News, Digital Desk- होली से पहले मार्च के महीने में हुई ईपीएफ की बैठक (EPF Meeting) में पीएफ की ब्याज दर (PF Interest Rate) घटाने का फैसला किया गया था। पहले यह 8.5 फीसदी थी, जिसे अब 8.1 फीसदी कर दिया गया है। यह दर पिछले करीब चार दशकों यानी 40 सालों में सबसे कम है। अब सरकार ने भी 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.1 फीसदी रखने को मंजूरी दे दी है।
1977-78 में ईपीएफओ ने 8 फीसदी का ब्याज दिया था।

उसके बाद से यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही है। 11 मार्च, शुक्रवार को ही ईपीएफओ की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई थी, जो 12 मार्च को खत्म हो गई है, जिसमें ईपीएफ की ब्याज दर घटाने का फैसला लिया गया था।
ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 और इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी ब्याज तय की थी। इससे पहले 2018-19 में ईपीएफओ पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था। ईपीएफओ ने 2016-17 और 2017-18 में भी 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया था। वहीं, 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी, 2013-14 और 2014-15 में भी 8.75 प्रतिशत थी।

सरकार से मंजूरी मिल जाने के बाद ईपीएफओ अब कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में ब्याज राशि डालना शुरू करेगा। शुक्रवार को जारी ईपीएफओ कार्यालय आदेश के अनुसार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 2021-22 के लिये ईपीएफओ अंशधारकों को 8.1 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी मिलने के बारे में सूचना दी है। श्रम मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिये वित्त मंत्रालय को भेजा था।


सीबीटी में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले न्यासी केई रघुनाथन ने कहा कि जिस गति से श्रम एवं वित्त मंत्रालयों ने ब्याज दर को मंजूरी दी है, कर्मचारियों को कोष की जरूरत को देखते हुए वह वास्तव में सराहनीय है। इससे उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।