home page

5G SERVICE- 47 दिनों बाद इन शहरों में लॉन्च होगी 5G सर्विस, IT मिनिस्टर ने दी जानकारी

 स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद लोगों को इंतजार 5G नेटवर्क लॉन्च होने का है. टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक नेटवर्क लॉन्चिंग की कोई तय तारीख नहीं बताई है. हालांकि, आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 5G लॉन्चिंग पर नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कंपनियां तेजी से इस पर काम कर रही हैं और जल्द ही सर्विस शुरू होगी.
 | 

 HR Breaking News, Digital Desk-
 5G सर्विसेस की लॉन्च डेट पर सस्पेंस बरकरार है. स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद हर कोई अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क देखना चाहता है. टेलीकॉम कंपनियों ने भी अभी तक 5G सर्विस लॉन्च की कोई तय तारीख नहीं बताई है. केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जल्द 5G सर्विस शुरू होने के संकेत दिए हैं.

उन्होंने गुरुवार को बताया कि भारत में 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगी. लॉन्चिंग के बाद दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा.  उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 5G अगले दो से तीन साल में देश के हर हिस्से में पहुंच जाए. हमारी कोशिश है कि सर्विस अफोर्डेबल बनी रहे. इंडस्ट्री शहर  और ग्रामीण दोनों ही इलाकों पर फोकस कर रही है.'

कब तक लॉन्च होगी 5G सर्विस?


केंद्रीय मंत्री ने बताया, 'हम तेजी से 5G सर्विस रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.  टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस मामले में काम कर रहे हैं और इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है. उम्मीद है कि 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएगी. फिर दूसरे शहरों और कस्बों में इसका विस्तार किया जाएगा.' 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 17,876 करोड़ रुपये की पेमेंट मिल चुकी है. हाल में हुए ऑक्शन के लिए Airtel, Jio, Vi (वोडाफोन आइडिया) और अडानी डेटा नेटवर्स ने यह भुगतान किया है.


5G स्पेक्ट्रम नीलामी में टेलीकॉम कंपनियों ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई है. इसमें सबसे ज्यादा जियो ने बोली लगाई है. 5G सर्विस लॉन्च डेट की तारीख अभी तय नहीं हुई है.


क्या है Airtel और Jio की तैयारी?


हाल में ही एयरटेल ने प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी थी कि वह इस महीने यानी अगस्त में ही सर्विस की शुरुआत कर सकते है  वहीं जियो ने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन 29 अगस्त को होने वाली AGM के साथ ही कंपनी इसकी शुरुआत कर सकती है.  


रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में जियो से जुड़ी बड़ी जानकारियां हर साल दी जाती रही हैं. बात चाहे कि कंपनी के फाइबर प्लान्स की हो या फिर सस्ते स्मार्टफोन की. जियो से जुड़ी बड़ी घोषणा AGM में ही की गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल कंपनी 5G प्लान्स से जुड़ी डिटेल्स शेयर कर सकती है.