PPF Scheme: सिर्फ 417 रुपये लगाकर बनें करोड़पति, जानें डिटेल्स

Post Office PPF Scheme: आज हम आपके लिए ऐसी निवेश स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें अच्छा रिटर्न है। इस स्कीम में रोजाना आप रोजाना 417 निवेश करने होंगे। इसकी मैच्‍योरिटी पर आपको करीब एक करोड़ से ज्यादा रूपये मिलेंगे। जानें पूरी जानकारी...
 

HR Breaking News, New Delhi: वर्तमान समय में हर इंसान ऐसी निवेश के तरीके में पैसा लगाना चाहता है, जिसमें अच्छा रिर्टन होने के साथ वह सुरक्षित भी हो। आज हम आपके लिए ऐसी ही स्कीम लेकर आएं, जिसमें ज्यादा रिटर्न है। इसके साथ सेफ इनवेस्ट हैं। इस स्कीम में रोजना आप रोजाना 417 लगाकर  करीब एक करोड़ रुपये कमा सकते हैं। जी हां आप ने सही सुना। पोस्‍ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्‍कीम लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाने में मदद करती है।

इसे भी देखें : बिना एजेंट्स को पैसे दिए खुद भरें इनकम टैक्स, जानें तरीका

  वैसे देखा जाए तो पोस्‍ट ऑफिस(post office) बचत की योजनाएं जिनमें निवेश करके अच्छा फंड जमा कर सकते हैं। यही नहीं पोस्‍ट ऑफिस(post office)  की बचत योजनाएं सुरक्षित और अच्छा रिटर्न(good return) देने  वाली होती हैं। ऐसे ही आज हम आपको खास स्कीम के बारे में बता रहें है, जो आपको करोड़पति बना सकती है।

आपको बता दें कि इस स्‍कीम पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होती है। ऐसे इस स्कीम में निवेश करने पर पूरी तरह सेफ रहता है। बता दें कि सरकार की तरफ ये इसकी ब्‍याज दरें तय की जाती हैं, जिसकी तिमाही आधार पर समीक्षा होती है। पोस्‍ट ऑफिस(post office)  में अभी PPF स्‍कीम पर 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है।

रोजाना 417 रुपये  करने होंगे इनवेस्ट


यदि आप इस स्कीम में रोजाना 417 रुपये निवेश करते है तो एक महीने में 12,500 रुपये जमा हो जाएंगे।  अगर आप हर महीने 12,500 रुपये PPF अकाउंट में 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो मैच्‍योरिटी(maturity) पर आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 22.50 लाख रुपये आपका कुल निवेश होगा, जबकि 18.18 लाख रुपये आपको ब्‍याज से इनकम होगी। यह कैलकुलेशन 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज दर(Annual Interest Rate) अगले 15 साल तक के लिए मानकर की गई है। ब्‍याज दर बदलने पर मैच्‍योरिटी की रकम बदल सकती है। यहां यह जान लें कि PPF में कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है।

ऐसे बनें करोड़पति

अगर आप इस PPF स्‍कीम से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाना होगा। यानी, अब आपकी निवेश अवधि 25 साल हो गई। इस तरह, 25 साल के बाद आपका कुल फंड 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस अवधि में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा, जबकि आपको 65.58 लाख रुपये ब्‍याज से इनकम होगी।

ध्‍यान देने वाली बातें

यह ध्‍यान रखें कि पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) को अगर आगे को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो मैच्‍योरिटी से एक साल पहले अप्‍लीकेशन देना होगा। मैच्‍योरिटी पूरा होने के बाद अकाउंट को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

और देखिए : कोई नहीं रहेगा गरीब, 25 पैसे के बदले मिल रहे लाखों रूपये

पीपीएफ (PPF) अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • पहचान प्रमाण – वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • नामांकन फॉर्म- फॉर्म ई
  • पीपीएफ (PPF) अकाउंट कौन खोल सकता है?
  • सैलरीड, सेल्‍फ इंप्‍लॉयड, पेंशनर्स आदि सहित कोई भी निवासी पोस्‍ट ऑफिस के पीपीएफ में अकाउंट खोल सकता है।
  • इस अकाउंट को सि‍र्फ एक ही व्‍यक्ति खोल सकता है।
  • इसमें आप ज्‍वाइंट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।
  • नाबालिग बच्चे की ओर से माता-पिता/अभिभावक द्वारा पोस्ट ऑफिस में नाबालिग पीपीएफ खाता खोला जा सकता है.
  • अनिवासी भारतीय इसमें अकाउंट नहीं खोल सकते हैं. अगर कोई निवासी भारतीय पीपीएफ खाते की मेच्‍योरिटी से पहले एनआरआई बन जाता है, तो वह परिपक्वता तक अकाउंट का संचालन जारी रख सकता है।