Share Market : Tata की ये कंपनी टुकड़ों में बांटेगी अपने शेयर, पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए एक अंदर की खबर है। एक बड़ी कंपनी ने अपने शेयरों को टुकड़ों में अलग-अलग बांटने का फैसला किया है। इस मकसद आम तौर पर छोटे निवेशकों को रिझाना है।
 
 

HR Breaking News : नर्द दिल्ली : टाटा स्टील स्टॉक स्पिलिट करने वाली है। इसके जरिए शेयर को टुकड़ों में बांटा जाता है। इससे निवेशकों के लिए स्टॉक की कीमत कम हो जाती है। आमतौर पर इसका मकसद अपने छोटे निवेशकों को रिझाना होता है।
टाटा समूह की स्टील कंपनी, Tata Steel स्टॉक स्पिलिट करने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि अगले सप्ताह शुक्रवार यानी 29 जुलाई, 2022 की तारीख तय की गई है। टाटा स्टील 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्पिलिट करने वाली है। बीते दिनों तिमाही नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने स्पिलिट का जिक्र किया था।


ये खबर भी पढ़ें : Share Market : इस शेयर ने लोगों को किया मालामाल, 25 हजार का कर दिया 1 करोड़


जानिए , स्टॉक स्पिलिट के बारे में


दरअसल, स्टॉक स्पिलिट के जरिए शेयर को टुकड़ों में बांटा जाता है। इससे निवेशकों के लिए स्टॉक की कीमत कम हो जाती है। आमतौर पर इसका मकसद अपने छोटे निवेशकों को रिझाना होता है। हालांकि, कंपनी के बाजार पूंजीकरण में परिवर्तन नहीं होता है। यही नहीं, स्टॉक स्प्लिट मौजूदा शेयरधारकों को अधिक शेयर जारी करके बकाया शेयरों की संख्या को बढ़ाता है। 
आपको बता दें कि टाटा स्टील 34 मिलियन टन प्रति वर्ष की वार्षिक कच्चे इस्पात की क्षमता वाली शीर्ष वैश्विक स्टील कंपनियों में से एक है। इसकी दुनिया भर में संचालन और कॉमर्शियल उपस्थिति है।


ये खबर भी पढ़ें : Stock Market : इन 8 शेयरों ने निवेशकों के पैसे को कर दिया Double, जानें अब शेयर बढेगा या घटेगा


जानिए क्या है कंपनी का Target


हाल ही में टाटा स्टील ने कम कार्बन वाली लौह और इस्पात विनिर्माण प्रौद्योगिकी की संभावना तलाशने के लिए ऑस्ट्रेलिया की बीएचपी के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने कहा कि इस भागीदारी का उद्देश्य दोनों कंपनियों को अपने जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों की ओर बढ़ने में मदद करना और 2070 तक भारत के शुद्ध रूप से शून्य कॉर्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करना है।
इस भागीदारी के तहत टाटा स्टील और बीएचपी दो प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के माध्यम से ब्लास्ट फर्नेस मार्ग से उत्सर्जन गहनता को कम करने के लिए काम करेंगी।