ये बैंक दे रहा FD पर धाकड़ सुविधा, जब चाहे तब निकालें पैसा, नहीं लगेगा चार्ज
HR Breaking News, Digital Desk- भारत में एफडी लंबे समय से निवेश के लिए एक बेहतर ऑप्शन रहा है। कोविड काल के बाद एक बार फिर से ब्याज दरें बढ़ने लगी हैं तो निवेशक फिर से एफडी का रुख कर रहे हैं। मगर एफडी के कई फायदों के साथ साथ इसका एक बड़ा नुकसान भी है।
वो यह कि आप समय से पहले एफडी में से पैसा नहीं निकाल सकते। यदि आप एफडी तोड़ना चाहें तो बैंक जुर्माना लगाएगा। पर क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी खास योजनाएं भी मौजूद हैं, जिनमें समय से पहले एफडी तुड़वाई जाए तो भी कोई जुर्माना नहीं लगता। यहां हम आपको एसबीआई की एक ऐसी ही एफडी स्कीम की जानकारी देंगे।
एसबीआई मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एक स्पेशल एफडी स्कीम की पेशकश करता है। ये है मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम। इसे एसबीआई एमओडीएस भी कहा जाता है। यदि आप इस एफडी स्कीम में निवेश करें और समय से पहले पैसा निकालना चाहें तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
जानिए स्कीम की डिटेल एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम में निवेश से पहले आपको इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए। ये एक सावधि जमा यानी एफडी स्कीम है। अहम बात यह है कि एफडी आपके सेविंग और करंट अकाउंट से सीधे जुड़ी होगी। सामान्य एफडी से काफी अलग होने के कारण आप अपनी सुविधा के लिहाज से इसमें से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक इसमें कभी भी पैसा जमा भी कर सकते हैं।
कितनी होती है ब्याज दर-
एसबीआई अपनी मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम में निवेशकों को लगभग सामान्य एफडी के बराबर ही ब्याज देता है। सामान्य एफडी की तरह इसमें भी वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी ब्याज अधिक मिलता है।
कितनी होगी अवधि-
एसबीआई अपनी मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम को एक साल से लेकर पांच साल तक के लिए निवेश करता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी अवधि चुन सकते हैं।
ऐसे निकालें पैसा-
एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपाजिट स्कीम क तहत निवेश की गयी राशि को 1000 के गुणाकों में कितनी भी बार निकाला जा सकता है। बैंक ने इसके लिए कोई भी लिमिट नहीं तय की है। जिन तरीकों से आप अपना पैसा निकाल सकते हैं, उनमें एटीएम, चेक बुक और ब्रांच में जाकर पैसा निकालना शामिल है।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी भी मिलेगी-
आपको एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में ऑटो स्वीप फैसिलिटी भी मिलेगी। इस बात की जानकारी एसबीआई की वेबसाइट पर दी गयी है। आप इस एफडी स्कीम को अपने बचत खाते के साथ जोड़ सकेंगे।
एसबीआई की ब्याज दर-
7 दिन से 45 दिन : आम जनता के लिए - 2.90 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 3.40 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन : आम जनता के लिए - 3.90 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.40 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन : आम जनता के लिए - 4.55 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.05 प्रतिशत
211 दिन से 1 वर्ष से कम : आम जनता के लिए - 4.60 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.10 प्रतिशत
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम : आम जनता के लिए - 5.45 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.95 प्रतिशत
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम : आम जनता के लिए - 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.00 प्रतिशत
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम : आम जनता के लिए - 5.60 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.10 प्रतिशत
5 वर्ष से 10 वर्ष तक : आम जनता के लिए - 5.65 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.15