Bank Account : नही किया बैंक खाते से जुड़ा ये काम तो देना होगा भारी जुर्माना
HR Breaking News : (How to Close Bank Account) आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास अपना बैंक अकाउंट होता हैं लेकिन कईं बार लोग एक से ज्यादा खाते खुलवा लेते हैं और फिर एक खाते को इस्तेमाल करना छोड देते हैं। अगर आपका किसी भी में कोई खाता बेकार पड़ा है और आप उसका (Process of Closing Bank Account) इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसे बंद कर देना ही बेहतर है। ऐसा करने से पहले, कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाना ज़रूरी है। आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें जिनके बारे में आपको अपना अकाउंट बंद करवाने से पहले जरूर पता होना चाहिए -
अगर आपने किसी सेक्टर में नौकरी बदली हैं और आप पहले वाले बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे में बहुत लंबे वक्त तक सैलरी क्रेडिट न होने की स्थिति में सैलरी अकाउंट को नॉर्मल सेविंग (How to Close a Bank Account Without going bank) अकाउंट में बदल दिया जाता है। ऐसे में बैंक खाते पर मिनिमम बैलेंस न मेंटेन करने की स्थिति में जुर्माना लगने लगता है। इस कारण आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। इसलिए आपको इस तरह के खाते को जल्द से जल्द बंद करवा लेना चाहिए।
अगर आप अपने किसी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं और वह बेकार पडा हैं तो उसे बंद करने से पहले उसमें जमा सारे (How long it take to close bank account) पैसे निकाल लें। खाते में जीरो बैलेंस कर दें। आप एटीएम या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके यह काम आसानी से कर सकते हैं।
खाता बंद करने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपके खाते से जुड़े सभी ऑटोमेटिक डेबिट्स को डीलिंक कर दिया गया है। यदि आपका खाता किसी लोन अकाउंट से जुड़ा है, तो उसे भी डीलिंक करें और लोन अकाउंट में अपने नए खाते का नंबर अपडेट करें।
अगर आप अपना खाता खुलवाने के 14 दिन के अंदर बंद कर देते हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन (Banking Tips) अगर आप 14 दिन के बाद और 1 साल के अंदर खाता बंद करते हैं, तो आपको कुछ शुल्क देना होगा। 1 साल से अधिक समय तक चलने वाले खाते को बंद करने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अपना खाता बंद करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने बैंक की शाखा में जाना होगा। वहां आपको एक खाता बंद करने का फॉर्म भरना होगा और उसे जमा करना होगा। इसके साथ ही आपको खाते से जुड़ी सभी चीजें जैसे चेकबुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि भी जमा करना होगा। यह सब करने के बाद आपका खाता बंद हो जाएगा।