Bank Holiday : अप्रैल में इतने दिन बैंकों पर लटके रहेंगे ताले, जानिये आरबीआई का लेटेस्ट अपडेट

Bank Holiday In April : आरबीआई द्वारा हर माह की शुरुआत में ही बैंकों की हॉलीडे लिस्ट को जारी किया जाता है। इस बार अप्रैल माह में बैंकों पर लाते लटके रहने वाले है। इन दिनों कोई भी ग्राहक बैंक (Bank holidays In April 2025) में जाकार काम को नहीं करा सकता है। हालांकि डिजिटल तरीके से पेमेंट करना जारी रहने वाला है। खबर में जानिये आरबीआई के इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में पूरी डिटेल। 
 

HR Breaking News - (Bank Holiday list)। आज के समय में हर चीज डिजिटल हो गई है, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को किसी न किसी वजह से बैंक में जाना पड़ जाता है। इस बार बैंक में छुट्टियों (Holiday List 2025) का भरमार रहने वाला है। देश के तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंक अप्रैल माह में बंद रहने वाले हैं। अप्रैल माह में कई दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से लोगों के लिए बैंकिंग से जुड़े काम को कर पाना मुश्किल हो जाएगा। 

अप्रैल में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद-

31 मार्च को ईद-उल फित्र के मौको पर कई राज्यों के बैंक (Bank Holidays in March 2025) बंद रहने वाले हैं। इस दिन आप मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैंकिंग (bank holiday list) से जुड़े कामों को पूरा कर सकते हैं। हालांकि चेक सबमिट, खाता खुलवाना और कुछ काम बैंक में जाकर ही कराने पड़ेंगे।

माह की शुरुआत पर ही बैंक रहेंगे बंद-

कल यानी 1 अप्रैल से नये वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। अप्रैल के महीने भी बैंक (Reserve Bank of India) कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। वित्त वर्ष शुरू होने की वजह से कल बैंक (bank closed) पब्लिक के लिए क्लोज रहने वाला है। 


इस दिन को बैंक-एंड प्रक्रियाओं के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं झारखंड में कल सरहुल त्योहार को मनाया जाने वाला है। इस वजह से झारखंड (Bank holidays in jharkhand) में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों पर ताले लटके रहने वाले  हैं।

14 दिन बैंकों पर लटके रहेंगे ताले-

इसके अलावा अप्रैल के महीने में भी बैंक कई दिनों तक बंद (bank closed in april) रहने वाले हैं। अप्रैल माह में बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इनमें रविवार और शनिवार की छुट्टियों (Bank holidays update) को भी शामिल किया गया है।

अप्रैल में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक-

देश की केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के अनुसार हर रविवार को देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों में ताले लगे रहने वाले हैं। वहीं महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी निजी और सरकारी बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। अप्रैल में 14 दिनों तक तक बैंकों (latest bank update) में कोई काम नहीं होने वाला है। इनमें महीने के चार रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है।

अप्रैल माह की बाकि छुट्टियां-

5 अप्रैल- 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती (Babu Jagjivan Ram Jayanti) की वजह से देश के तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंकों में काम नहीं होने वाला है। ये दिन सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले बाबू जगजीवन की याद में सेलिब्रेट किया जाता है। 

10 अप्रैल- 10 अप्रैल को देश में महावीर जयंती मनाई जाएगी। इसकी वजह से 10 अप्रैल को कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र (bank holidays in maharashtra), और तेलंगाना जैसे राज्यों भी सभी निजी और सरकारी बैंकों में ताले लगे रहने वाले हैं।

14 अप्रैल- 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जयंती को मनाया जाता है। 14 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम,मेघालय (megalya bank holidays) और हिमाचल प्रदेश जैसे बाकि राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं केरल में विशु, तमिलनाडु में नववर्ष, बंगाल में पोइला बोइशाख, असम में बिहू उत्सव मनाया जाएगा। जिसकी वजह से यहां पर भी बैंक बंद रहने वाले हैं। 

15 अप्रैल को बंगाल में बिहू नववर्ष को मनाया जाने वाला है। इसकी वजह से असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश (bank holiday in himachal pardesh) जैसे कई राज्यों के निजी और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
21 अप्रैल को गरिया पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा 29 अप्रैल को परशुराम जयंती (parshuram jayanti) के मौके पर भी हिमाचल प्रदेश के सभी बैंकों पर ताले लगे रहले वाले हैं।

इसके अलावा 30 अप्रैल को बसवा जयंती (Basava Jayanti) की वजह से कर्नाटक में बैंक बंद रहने वाले हैं।