Gold Rate Today : सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आम आदमी की पहुंच से बाहर, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट
Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के दाम हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। प्रति किलो चांदी जहां 1 लाख से कम होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं प्रति 10 गोल्ड के रेट (gold price today ) भी 1 लाख की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में आम आदमी की पहुंच से सोना बाहर होता जा रहा है। आज सोने के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया आंकड़ा छू लिया है। अगर आप सोना-चांदी (gold silver price today) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले 10 ग्राम गोल्ड व प्रति किलो चांदी के रेट जरूर जान लें।
HR Breaking News : (gold rate hike)। सोने ने नए वित्त वर्ष से पहले अपने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना डाला है। चांदी के दाम (chandi ka bhav) भी उछाल पर हैं, जो प्रति किलो के हिसाब से 1 लाख से पार हैं। आने वाले समय में सोना चांदी (sona chandi ka rate) में अप्रत्याशित बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। इस समय सोने के दाम तो सातवें आसमान से भी पार होते दिख रहे हैं। लोगों को गहने खरीदने का प्लान सोच समझकर करना पड़ रहा है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो नए वित्त वर्ष (FY 2025-2026) से इनमें और ज्यादा उछाल आने की संभावना है। अब सोने में निवेश (gold rate hike) करने वाले हर कदम फूंक फूंककर रख रहे हैं। बेशक भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है लेकिन फिलहाल आसमान से बात कर रहे सोने में निवेश महंगा भी पड़ रहा है। इसके लिए अधिक पूंजी की जरूरत पड़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों (sona chandi ki kimat) में तेजी आई है, जिसका प्रभाव घरेलू बाजार में सोने चांदी की कीमतों पर पड़ रहा है।
सोने का ताजा भाव -
आज 24 कैरेट सोने की कीमत में भी बदलाव आया है। यह 90 हजार रुपए से बढ़कर 90,500 रुपये (24 carat gold rate) प्रति तोला हो गया है। 22 ग्राम सोना इस समय 84,200 रुपये (22 carat gold rate) प्रति तोला के हिसाब से ट्रेड कर रहा है। इसी तरह से 18 कैरेट सोना 71,005 रुपए प्रति तोला बेचा जा रहा है। इनमें जीएसटी व मेकिंग चार्ज (GST making charge on gold) भी जोड़ दिए जाएं तो कीमतें और अधिक हो जाती हैं। इनमें प्रति तोला में करीब 2000 तक का उछाल और आ जाता है।
चांदी का ताजा भाव-
आज 1 किलो चांदी की कीमत 102,000 रुपये (silver price today) है। गहनों के मेकिंग चार्ज व जीएसटी को एड किया जाए तो इनकी कीमत बदल जाती है। इनके जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 105,060 रुपए (chandi ki kimat) प्रति किलोग्राम होगी। अब कई दिनों से प्रति किलो चांदी के रेट 1 लाख से पार चल रहे हैं। अप्रैल में अक्षय तृतीया भी है और मलमास के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा, जिस कारण गहनों की मांग और रेट बढ़ सकते हैं।
पुराने आभूषणों के दाम -
सोने के पुराने गहनों को भी लोग चेंज (gold exchange rate) करते रहते हैं। सोमवार को 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों को एक्सचेंज करने का रेट 81,700 रुपये प्रति तोला रहा है। वहीं 18 कैरेट सोने के पुराने गहने 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर एक्सचेंज (gold silver exchange rate) किए जा रहे हैं। चांदी के आभूषणों को 97000 रुपये किलो के हिसाब से बदला जा रहा है। ये दाम हॉलमार्क वाले गहनों के हैं। अगर हॉलमार्क नहीं है तो इनसे कम दामों पर सोने व चांदी (gold silver rate 31 march ) के गहने बदले जाते हैं।
