Bank News: एक्शन मोड़ में RBI, ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, अब इस बैंक का लाइसेंस हुआ रद्द

RBI bank licence cancellation update: आरबीआई समय-समय पर ग्राहकों को उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए बैंकों का निरीक्षण करता है। हाल ही में इसी प्रोसेस के तहत भरतुए रिज़र्व बैंक (RBI latest update) ने एक बड़े बैंक पर सख्त कारवाई की है। आपको बता दें, इस जांच के दौरान आरबीआई ने बैंक का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस एक्शन का ग्राहकों पर क्या असर पड़ने वाला है-
 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। बैंकों के कार्यों पर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) बारीकी से नजर रखता है। यदि कोई बैंक आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। कारोबार नहीं कर पाने की स्थिति या नियमों की अवहेलना करने पर बैंकों का लाइसेंस तक रद्द कर दिया जाता है। आरबीआई ने ऐसे ही द सिटी को-ऑपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र (The City Co-operative Bank Maharashtra) का भी लाइसेंस रद्द कर दिया।

लाइसेंस कैंसिल हाेने की वजह

 

कमाई की संभावना और पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण आरबीआई ने सिटी को-ऑपरेटिव बैंक, महाराष्ट्र (The City Co-operative BankUpdate) का भी लाइसेंस कैंसिल कर दिया। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को बैंक के कार्यों पर रोक लगाने और लिक्विडेटर (Bank licence cancel) की नियुक्ति करने का आदेश दिया।

 

सीनियर सिटीजंस की हो गई मौज, 2 से 3 साल की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज

 

बैंक के सभी काम बंद 

 

आरबीआई ने अपने आदेश में यह भी बताया (RBI latest bank update) कि 19 जून, 2024 से इस सहकारी बैंक के सभी काम बंद कर दिए गए हैं।

Chanakya ki Niti : ऐसी महिलाएं पति से कभी नहीं रहती संतुष्ट, हर बात पर रहता है झगड़ा

अब क्या होगा बैंक ग्राहकों का?

केन्द्रीय बैंक के आदेश के अनुसार जमाकर्ताओं को उनकी पूंजी वापस मिलेगी। लेकिन जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम के (RBI bank Update) अंतर्गत पांच लाख रुपये तक की राशि के लिए ही दावा कर सकते हैं। बैंक के लगभग 87 प्रतिशत जमाकर्ताओं को उनके जमा की पूरी राशि मिल जाएगी। 14 जून, 2024 तक डीआईसीजीसी (DICGC Update) ने पहले ही कुल बीमित राशि में से 230.99 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिये ग्राहकों को कितना पैसा मिलेगा वापस

आरबीआई ने दिए इन कामों पर रोक के आदेश 

 

आरबीआई का कहना है कि इस बैंक के पास अब कमाई की कोई संभावना नहीं है। अभी की स्थिति में बैंक न ही जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान कर पाएगी और न ही अन्य वित्तीय काम करने में समर्थ है। यदि बैंकों को अपना काम (reserve bank of india) जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो इससे ग्राहकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आरबीआई के आदेश के बाद अब बैंक न ही जमा स्वीकार पाएंगे और न ही किसी को ऋण दे पाएंगे। कुछ समय पहले ही केन्द्रीय बैंक ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द किया था।