Dearness : प्याज के बाद एक चीज के और सातवें आसमान में पहुंचे दाम, होने लगा स्टॉक

Dearness : बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को महंगाई का एक और झटका। दरअसल प्याज के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब इस चीज के दाम में और सातवें आसमान छूने लगे है। त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि आम आदमी की जेब कट रही है...
 

HR Breaking News, Digital Desk- अभी कुछ दिन पहले टमाटर थाली से गायब हो गया था। अब प्याज और लहसुन लोगो को खून के आंसू रुला रहा है। प्याज और लहसुन की कीमत आसमान छू रही है। त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि आम आदमी की जेब कट रही है। सब्जियों ने बढ़े दाम ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। गरीब जनता बिना लहसुन-प्याज के सब्जी खाने को मजबूर हो गयी हैं।

प्याज हुआ खत्म, बढ़े दाम-
सब्जी मंडी राजाजीपुरम, दुबग्गा , आलमबाग , जानकीपुरम और मुसाफिरखाना में सब्जी के विक्रेताओं से बात की, तो सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि प्याज का स्टॉक खत्म हो गया था। अभी नया स्टॉक नहीं आया है। इसकी वजह से प्याज की कीमतें अचानक बढ़ गई है। कुछ लोगों ने जमाखोरी भी शुरू कर दी है जिसकी वजह से प्याज की कीमतें बढ़ी हुई है।

कुछ कम हुए दाम-
प्याज की कीमत 70 , 80 , 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि कुछ दिन पहले ही यही प्याज 20 रुपये से लेकर 30 रुपये तक में बिकता था प्याज। अब सरकारी गाड़िया जगह - जगह प्याज 45 रूपये किलो बेच रही है। जिसका असर भी बाजार पर पड़ा है।

प्याज और लहसुन खरीदारों ने बताई आपबीती-
शिव शंकर तिवारी ने बताया कि यह सब अभी कुछ दिन पहले यही प्याज 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। सब्जी व्यापारी ने जमाखोरी शुरू की जिसकी वजह से प्याज के और लहसुन के दाम बढे गए।
अतुल शर्मा ने बताया कि लहसुन और प्याज की वजह से हम सभी का बजट बिगड़ गया है। क्योकि दोनों चीजों से खाने में स्वाद आता है। महंगे होने की वजह से सोचना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जी व्यापारी जमाखोरी करने लगते है जिससे बहुत नुकसान, आम जन का होता है।


मीरा ने बताया कि महंगाई तो चरम पर है, तमाम और चीज महंगी है, ठीक वैसे ही अब सब्जियां महंगी हो गई है। प्याज के अलावा लहसुन और अदरक भी महंगे हो चले हैं। किचन का बजट पूरी तरीके से बिगड़ चुका है। थाली से प्याज गायब हो चुका है। लहसुन और प्याज के बिना सब्जी खाने पर मजबूर है।

60 और 70 रुपए पाव बिक रहा है लहसुन-

लहसुन की बिक्री का आलम यह है कि साप्ताहिक बाजारों में लहसुन साठ से लेकर सौ रुपए पौवा तक लहसुन बिक रहा है, कुल मिलाकर लहसुन की बिक्री ढाई सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब में बिक रहा है।