FD Special scheme : करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से बंद हो गई मोटा रिटर्न देने वाली ये स्पेशल FD योजना, अब मिलेगा बस इतना ब्याज
HR breaking News (Fixed Deposit Scheme)। देश में करोड़ों लोग अपने भविष्य के पैसों को इकट्ठा करने और सुरक्षित निवेश (Safe investment) के लिए फिक्स्ड डिपोजिट का सहारा लेते है। बैंक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एफडी जैसी योजना पर ज्यादा ब्याज (High interest rate) का प्रलोभन देते है।
देश में सभी सरकारी एवं प्राइवेट बैंक ग्राहकों एफडी योजना की सुविधा प्रदान करते है। एफडी की योजना का लाभ लेने के लिए उस बैंक में खाता (FD schemes) होना जरुरी नहीं होता है। सभी बैंक समय-समय पर अपनी एफडी की योजनाओं में संसोधन करते रहते है।
आज से बैंकों ने बदले एफडी से जुड़े नियम
नए वित्त वर्ष की शुरुआत में देश के कई सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों ने एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव (FD rule Changes) किया है। आज 1 अप्रैल से सभी बैंक ग्राहकों को झटका देने जा रहे है। बैंकों ने ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न (FD return) देने वाली योजनाओं में बंद करने का फैसला लिया है। इन योजनाओं के बंद होने से देश के कई करोड़ लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
8 प्रतिशत तक के ब्याज पर दे रही थी रिटर्न
पिछले वित्त वर्ष में कई सरकारी एवं प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ स्पेशल एफडी स्कीम्स (special FD scheme) की घोषणा की थी। इन सभी बैंकों ने अपनी सभी स्पेशल एफडी स्कीम्स को पिछले वित्त वर्ष के अंत में बंद कर दिया है। इन स्पेशल एफडी स्कीम्स (Highest FD returns) में लोगों को 8.05 फीसदी तक के ब्याज पर रिटर्न मिल रहे थे। इनकी अवधि बीते कल यानी 31 मार्च 2025 को खत्म हो गई है। इन योजनाओं में आज यानी 1 अप्रैल 2025 से आप इनमें निवेश नहीं कर पाएंगे।
आइए जानते है कौन सी योजनाओं में लोगों को सबसे ज्यादा रिटर्न मिलते थे। इन योजनाओं के बंद होने से देश के करोड़ों लोगों पर असर पड़ा है।
एसबीआई अमृत वृष्टि
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लोगों को अमृत वृष्टि योजना (SBI Amrit Vrishti) के तहत ज्यादा ब्याज में रिटर्न दे रही है। एसबीआई बैंक ने अपनी इस योजना की शुरुआत योजना 15 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक की थी। यह योजना 444 दिनों की अवधि (SBI Amrit Vrishti tenure) के लिए उपलब्ध है।
इस योजना में सामान्य निवेशकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी प्रति वर्ष और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी प्रति वर्ष है। यह योजना 3 करोड़ रुपए से कम की राशि के लिए NRI Rupee टर्म डिपॉजिट सहित घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट पर लागू होती है
समय से पहले निकालने पर लगता है जुर्माना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस फिक्स्ड डिपोसिट योजना (Fine in SBI Amrit Vrishti) को समय से पहले निकालने पर बैंक ने जुर्माने का प्रावधान भी किया है। अमृत वृष्टि योजना में समय से पहले पैसे की निकासी का भी विकल्प है, लेकिन समय से पहले निकालने पर बैंक जुर्माना लगाता है। 5 लाख रुपए तक की जमा राशि के लिए 0.50 फीसदी और 5 लाख से ज्यादा की जमा राशि के लिए 1 फीसदी जुर्माना लगता है।
एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अमृत वृष्टि योजना के अलावा अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash) की शुरुआत की थी। एसबीआई की यह योजना में 400 दिन की अवधि वाली एक स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD scheme) है। इस योजना में वरिष्ठ नागरिको के लिए अमृत वृष्टि योजना से ज्यादा ब्याज है। सामान्य निवेशकों के लिए ब्याज दर 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 फीसदी है। इस स्पेशल (Fixed Deposit scheme) के लिए मासिक, त्रैमासिक या अर्ध-वार्षिक अंतराल पर या मैच्योरिटी पर ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।
आईडीबीआई बैंक कॉलेबल एफडी
आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी (IDBI Bank Utsav Callable FD) में 23 दिसंबर 2024 से प्रभावी नई ब्याज दरों के साथ स्पेशल अवधि शामिल है। 555-दिन की अवधि पर सुपर सीनियर सिटीजन के लिए दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर (Interest in IDBI Bank Utsav Callable FD) 8.05 फीसदी है। अन्य अवधियों में 300, 375, 444 और 700 दिन शामिल हैं, जिनमें सामान्य निवेशकों के लिए ब्याज दरें 7.05 फीसदी से 7.90 फीसदी तक हैं। समय से पहले निकासी की अनुमति है, और यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।