Gold Price Today : महंगे होने के बाद भी बिका 41 टन सोना, जानिए अब क्या चल रहा है 10 ग्राम का रेट

Gold Price Today : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि धनतरेस पर सोने-चांदी और अन्य कीमती नस्तुओं का लगभग 30,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। सोने और सोने की ज्वेलरी के सेल्स का आंकड़ा 27,000 करोड़ रुपये का रहा है.... ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर अब क्या चल रहा है दस ग्राम सोने का रेट। 
 

HR Breaking News, Digital Desk- खरीदारी के समय अक्सर महंगाई का जिक्र होता है कि महंगाई होने की वजह की से बाजार मंद पड़े हैं. लेकिन धनतेरस के दिन खरीदारी के आंकड़े तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं. धनतेरस के दिन हुई रिकॉर्ड खरीदारी से इसने पिछले साल की खरीदारी के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

दरअसल, धनतेरस के मौके पर पूरे देश के बाजारों में गजब की रौनक नजर आ रही है. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के मुताबिक धनतरेस पर मौके पर पूरे देश में करीब 27,000 करोड़ रुपये के सोने या उसकी ज्वेलरी की लोगों ने खरीदारी की है.

30,000 करोड़ रुपये के बिके सोने-चांदी-

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि धनतरेस पर सोने-चांदी और अन्य कीमती नस्तुओं का लगभग 30,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. सोने और सोने की ज्वेलरी के सेल्स का आंकड़ा 27,000 करोड़ रुपये का रहा है. 3,000 करोड़ रुपये के करीब चांदी या उसके सामानों की बिक्री हुई है. पिछले साल 2022 में धनतेरस सोने-चांदी का 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था.

41 टन सोने की बिक्री-

2022 में सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि उस बार यह 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. चांदी पिछली दिवाली पर 58000 रुपये किलो के भाव पर बिका था जो इस वर्ष 72,000 रुपये प्रति किलो पर है. एक अनुमान के मुताबिक आज धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई है.

इन बाजारों में रौनक-

प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की दिल्ली में जहां थोक मार्केट चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, नया बाज़ार में बड़े व्यापारी की उम्मीद है वहीं रिटेल बाज़ार कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, रोहिणी,राजौरी गार्डन, द्वारका, जानकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ख़ान मार्केट, मालवीय नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, वसंत कुंज, मुनिरका, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, जगतपुरी, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न रिटेल बाज़ारों में सामानों में विशेष रूप से बिक्री हुई.