Gold Rate : 1750 से 1900 रुपये तक बढ़े सोने के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं 22, 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Rate :सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। लगातार बढ़ते हुए सोना 7वें आसमान पर पहुंच चुका है। जिस प्रकार से दाम बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि सोना 7वें आसमान को पार कर ऐसे मुकाम पर बैठ जाएगा कि आम आदमी तो सोना खरीदने को भी नहीं सोचेगा। सोने के दामों (Gold Rate) में निरंतर बढ़ोतरी जहां निवेशकों को खुशी दे रही है तो वहीं शादी विवाह के लिए सोना खरीदने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
HR Breaking News (Gold Rate) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे व्यापार युद्ध के चलते सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी स्थिति सामान्य नहीं हुई है, स्थिति सामान्य होने में अभी समय लगता दिख रहा है।
सोने के दाम (Gold Rate) निरंतर बढ़ रहे हैं, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के चलते निवेशकों ने बाजार से पैसा निकालकर सोने में लगा दिया है। बाजार की हालत टाइट है और सोने की चमक बढ़ती जा रही है।
इस साल 23% बड़े दाम
सोने में वृद्धि की बात करें तो इस साल में ही सोने के दाम 23 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। यह एक ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। अप्रैल के महीने में ही सोना 6 से 7% तक महंगा (Gold Rate Hike) हो चुका है, जो बढ़ोतरी साल भर में होती है वह बढ़ोतरी तो मात्र 3 महीने में हो चुकी है। ऐसे में भविष्य में सोने के भाव को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी अभी आ रही है।
सोने का बढ़ा देश में आयात
देश में सोने (Gold Rate) का आयात बढ़ा है। मार्च 2025 में सोने का आयात 192 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, बात करें वित्त वर्ष 2024-25 की तो, सोने का कुल आयात 27.27 प्रतिशत बढ़ा है। यह 58 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, 2023-24 में यह आयात 45.54 अरब डॉलर पर था।
मार्च में चांदी का आयात घटा
सोना और चांदी वैसे तो अलग अलग धातुएं हैं, लेकिन एक दूसरे की पूरक मानी जाती हैं। इनके दाम एक ही दर से घटते बढ़ते रहते हैं। मार्च में चांदी के आयात में गिरावट आई है। चांदी 85 प्रतिशत से ज्यादा कम होकर 11.93 करोड़ डॉलर रह गई है। वहीं, साल के हिसाब से देखें तो वित्त वर्ष 2024-25 में 11 प्रतिशत से अधिक गिरावट चांदी के आयात में आई है।
कहां से आता है भारत में सोना
देश में सोने के आयात की बात करें तो सबसे बड़ा सप्लायर देश स्विट्जरलैंड रहा है। सोने (Gold Rate) की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत रही है। वहीं, 16 प्रतिशत हिस्सेदारी यूएई और 10 प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका की रही है।
1750 से 1900 रुपये तक बढ़े दाम
सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड 1900 रुपये से ज्यादा महंगा (Gold Rate) हो चुका है। वहीं, जेवराती सोना, यानी 22 कैरेट गोल्ड एक सप्ताह में 1750 रुपये महंगा हुआ है। दिल्ली में एक तोला 24 कैरेट सोना 97,730 रुपये है।
बड़े शहरों में 22, 24 कैरेट गोल्ड के रेट
दिल्ली
24 कैरेट 97,730 रुपये तोला
22 कैरेट 89,600 रुपये तोला
कोलकाता
24 कैरेट 97,580 रुपये
22 कैरेट 89,450 रुपये
मुंबई
24 कैरेट 97,580 रुपये
22 कैरेट 89,450 रुपये
चेन्नई
24 कैरेट 97,580 रुपये
22 कैरेट 89,450 रुपये
हैदराबाद
24 कैरेट 97,590 रुपये
22 कैरेट 89,460 रुपये
अहमदाबाद
24 कैरेट 97,630 रुपये
22 कैरेट 89,500 रुपये
भोपाल
24 कैरेट 97,630 रुपये
22 कैरेट 89,500 रुपये
जयपुर
24 कैरेट 97,730 रुपये
22 कैरेट 89,600 रुपये
लखनऊ
24 कैरेट 97,730 रुपये
22 कैरेट 89,600 रुपये
चंडीगढ़
24 कैरेट 97,730 रुपये
22 कैरेट 89,600 रुपये