IMD UP Rain Alert : यूपी के 25 जिलों में आंधी, तूफान और बारिश की चेतावनी
UP Weather : यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी के 25 जिलों में आंधी तुफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से आने वाले दिनों क मौसम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

HR Breaking News - (UP Weather Forecast)। यूपी में बदलते मौसम की वजह से आने वाले दिनों में दिनों में मौसम में गदलाव देखने को मिलने वाला है। यूपी में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों की परेशानी का बड़ा दिया है। हालांकि अब वाले दिनों में बारिश (Rain In UP) की वजह से लोगों को काफी राहत मल सकती है।
वहीं तापमान में भी गिरावट देखी जाने वाली है। यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। 20 अप्रैल को 25 जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। अगले 24 घंटे में तापमान और बढ़ने की संभावना है। खबर में जानिये आने वाले दिनों के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
लगातार बदल रहा है मौसम का हाल-
यूपी के मौसम (UP weather) में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों में यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद अब एक बार फिर से गर्मी के थर्ड डिग्री टॉर्चर का कहर होना शुरू हो गया है। रविवार के मौसम के बारे में बात करें तो यूपी के कई जिलों में बारिश (IMD rain alert) और आंधी का दौर जारी रहने वाला है। कई जिलों में गर्मी अपनी प्रचंडता दिखाने वाली है।
युपी के इन जिलों में होगी झमाझम बरसात-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को यूपी (UP ka mausam) के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के करीब 25 जिलों में बादल छाए रहने वाले हैं। बारिश के साथ तेज हवाओं के झोंके भी लोगों को परेशान करने वाले हैं।
उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी के रामपुर, (Rampur weather forecast) बरेली, बदायूं, पीलीभीत, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर,कुशीनगर और महराजगंज में बारिश (Rain in UP) होने की उम्मीद है। वहीं, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, जालौन, इटावा में हीट वेव का कहर जारी रहने वाला है।
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान AQI
लखनऊ 36.0 22.0 101
आगरा 41.7 26.6 187
कानपुर 37.6 25.4 99
मेरठ 37.2 20.2 113
वाराणसी 37.8 24.2 53
(नोट – जानकारी के लिए बता दें कि ये आंकड़ा शनिवार का है।)
24 घंटे के बाद तापमान में होगा इजाफा-
मौसम विभाग द्वारा जारी दी गई है कि यूपी (UP weather update) में अगले 24 घंटे तक पारे में किसी तरह का कोई खास बदलाव नहीं देखने को नहीं मिलने वाला है। हालांकि उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखा जाने वाला है। वहीं न्यूनतम तापमान (UP weather News) के बारे में बात करें तो तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।
44 डिग्री पर पहुंचा झांसी का पारा-
लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को यूपी (UP Ka weather) का अधितकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। झांसी सबसे गर्म जिला रहा है। यहां के अधिकतम तापमान के बारे में बात करें तो ये 44.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं, बांदा (UP ka mausam) का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।