Gold Silver Price Today : सोना गिरा धड़ाम, चांदी हुई 86 हजार के पार, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price Today : लगातार बढ़ोतरी के बाद सोने के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, आज चांदी की कीमत 86,500 रुपये प्रति किलो के साथ स्थिर बनी हुई है। ऐसे अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो  ज्वैलर्स के पास जाने से पहले जरूर चेक अपने शहर के लेटस्ट प्राइस। 

 

 HR Breaking News, Digital Desk- Gold Silver Price Today : भारत में सोने की कीमतें इस वक्त आसमान पर पहुंच गई हैं और नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ईरान-इजरायल के बीच तनाव का असर गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। इन्वेस्टर्स भी तेजी से गोल्ड में इन्वेस्ट कर रहे हैं। वहीं, आज  सोने के भाव कम हुए हैं। देश में 22K गोल्ड का रेट  100 रुपये कम हुआ है जिसके बाद भाव 68,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं।

देश में आज 24K गोल्ड का रेट क्या है?

वहीं, बात करें 24K गोल्ड की तो, इस वक्त इसका भाव 74,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। दूसरी तरफ शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का रेट 2,418 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, देश में आज चांदी की कीमत 86,500 रुपये प्रति किलो के साथ स्थिर बनी हुई है।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव-

दिल्ली-
सोने की कीमत 74,390 रुपये/10 ग्राम
चांदी की कीमत 86500 रुपये/1 किलो।

मुंबई-
सोने की कीमत 74,240 रुपये/10 ग्राम
चांदी की कीमत 86500 रुपये/1 किलो।

चेन्नई-
सोने की कीमत 75,110 रुपये/10 ग्राम
चांदी की कीमत 90000 रुपये/1 किलो।

कोलकाता-
सोने की कीमत 74,240 रुपये/10 ग्राम
चांदी की कीमत 86500 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में गोल्ड का रेट (प्रति 10 ग्राम)-

शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट

बेंगलुरु – 68,050 – 74,240 – 55,680

हैदराबाद – 68,050 – 74,240 – 55,680

केरल – 68,050 – 74,240 – 55,680

पुणे – 68,050 – 74,240 – 55,680

वडोदरा – 68,110 – 74,290 – 55,730

अहमदाबाद – 68,110 – 74,290 – 55,730

जयपुर – 68,210 – 74,390 – 55,810

लखनऊ – 68,210 – 74,390 – 55,810

कोयंबटूर – 68,850 – 75,110 – 56,330

मदुरै – 68,850 – 75,110 – 56,330

विजयवाड़ा – 68,080 – 74,240 – 55,680

पटना – 68,110 – 74,290 – 55,730

नागपुर – 68,050 – 74,240 – 55,680

चंडीगढ़ – 68,210 – 74,390 – 55,810

सूरत – 68,110 – 74,290 – 55,730

भुवनेश्वर – 68,050 – 74,240 – 55,680

मैंगलोर – 68,050 – 74,240 – 55,680

विशाखापत्तनम – 68,080 – 74,240 – 55,680

नासिक – 68,080 – 74,270 – 55,800

मैसूर – 68,050 – 74,240 – 55,680

सेलम – 68,850 – 75,110 – 56,330

राजकोट – 68,110 – 74,290 – 55,730

त्रिची – 68,850 – 75,110 – 56,330

अयोध्या – 68,210 – 74,390 – 55,810

घर बैठे ऐसे भी जान सकते हैं गोल्ड रेट-

सोने चांदी के भाव आप एक कॉल से भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको फोन पर ये 89556-64433 नंबर डायल करना होगा। जैसे ही आप कॉल करेंगे तो ये डिसकनेक्ट हो जाएगा। इतना करते ही SMS के जरिए लेटेस्ट गोल्ड सिल्वर प्राइस आपके पास आ जाएंगे।