Haryana Property Rates : हरियाणा में बढ़े प्रोपर्टी के रेट, सरकार ने किया इतना इजाफा
HR Breaking News : (Property Rates) दिन प्रतिदिन प्रॉपर्टी की बढ़ रही कीमतों को देख प्रॉपर्टी खरीदारों के चेहरे लटकते जा रहे हैं। प्रॉपर्टी की बढ़ रही कीमतों को देख इन दोनों जमीन का छोटा सा टुकड़ा खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। बात की जाए हरियाणा में प्रॉपर्टी के दामों (Property prices in Haryana) की तो यहां भी प्रॉपर्टी के दाम आए दिन सातवें आसमान को टच करते जा रहे हैं। दरअसल, हरियाणा सरकार द्वारा सर्किल रेट (कलेक्टर रेट) में इजाफा कर दिया गया है।
सर्किल रेट में हुई इस बढ़ोतरी (Increase in circle rate) से प्रोपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है। जानकारी के लिए आपको बतो दे कि हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए नए सर्किल रेट 1 अगस्त 2025 से लागू हैं।
सर्किल रेट क्या होता है?
अक्सर कई लोगो के मन में सवाल आता रहता है कि सर्किल रेट का मतलब (What is circle rate?) क्या है। इसमें बढ़ोतरी होने से प्रोपर्टी की कीमतें क्यों बढ़ जाती है.... तो आइए आज आपको बताते है कि सर्किल रेट क्या होता है और हरियाणा सरकार द्वारा कहां कितने सर्किल रेट बढ़ाएं गए है।
सर्किल रेट यानी प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन (Property registration fees) की न्यूनतम कीमत। सर्किल रेट से ही तय होता है कि आपको स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस कितनी देनी होगी। हरियाणा में सर्किल रेट बढ़ने से प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो गया हैं।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ जैसे एनसीआर इलाकों में सर्किल रेट में बढ़ोतरी का काफी ज्यादा असर पड़ा है। जहां प्रॉपर्टी के दाम (Property Price In Haryana) पहले से ही काफी उच्च हैं। ऐसे में रजिस्ट्री फीस और स्टांप ड्यूटी ज्यादा होने से प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है।
इन जगहों पर इतने बढ़े सर्किल रेट
हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी (Property rates in Faridabad) खरीदना पहले के मुताबिक काफी ज्यादा महंगा हो गया है। रेजिडेंशल प्लॉट के सर्किल रेट 28,000 रुपये से बढ़कर 33,200 रुपये प्रति वर्ग गज हो गए हैं, जबकि कमर्शियल प्लॉट के लिए यह रेट 41,400 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया है।
सेक्टर 14 और 29 में 500 गज तक के प्लॉट में सर्किल रेट 30-50% तक बढ़ गया है, जो अब 71,500 रुपये प्रति वर्ग गज तक हो गए हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में सर्किल रेट में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। बल्लभगढ़ में इस रेट में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।