Haryana में इन महिलाओं को मिल रहा 3 लाख का लोन, जान लें क्या है कंडिशन
HR Breaking News (Government Scheme) सरकार देशभर में कई योजनाएं चलाती है। सरकार की ज्यादातर योजनाएं महिलाओं के लिए शुरू की जाती है। राज्य सरकारें भी अपने प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए योजनाओं (Haryana Government Scheme) की शुरुआत की जाती है। अब हाल ही में हरियाणा में महिलाओं को एक योजना के तहत 3 लाख का लोन दिया जा रहा है।
किन महिलाओं को मिल रहा लोन
हरियाणा महिला विकास निगम (Haryana Women Development Corporation) की जिला प्रबंधक का कहना है कि विधवा, तलाकशुदा और कानूनी रूप अलग रह रही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तथा खुद का रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना के माध्यम से बैंकों के जरिए 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।
कौन सी है हरियाणा सरकार की ये योजना
हरियाणा सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 'विधवा अनुदान योजना (Haryana Widow Pension Scheme)' की शुरुआत की गई है। जानकारी के मुताबिक जिन महिलाओं की सालाना आया तीन लाख रुपये है और आयु 18 से 60 वर्ष है, उन्ही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि इस लोन का 10 प्रतिशत हिस्सा महिलाओ को खुद जुटाना होगा तथा बाकी राशि बैंकों के जरिए दी जाएगी।
इस योजना के तहत बैंक ऋण पर देय ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम (Haryana Women Development Corporation) द्वारा सब्सिडी के रूप में पे की जाएगी। इस ब्याज सब्सिडी की अधिकतम 50 हजार रुपये व अवधि तीन वर्ष जो भी पहले हो , उसके लिए देय होगा।
ऋण से इन कार्यों की कर सकती है शुरुआत
इस योजना के तहत लोन (loan for women) लेकर महिलाएं यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने का वाहन, थ्रीव्हीलर, ई रिक्शा, टैक्सी आदि का काम शुरू कर सकती है और सामाजिक सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पॉर्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैंडलूम, बैग बनाना, कैंटीन सर्विस आदि काम की शुरुआत कर सकती है।
आवेदन के दौरान इन दस्तावेजों की जरूरत
जानकार का कहना है कि जो भी महिला इस योजना (Haryana Government Scheme For Women) का फायदा लेना चाहती है,उसके लिए उन्हें कुछ डाक्यमेंट्स को आवेदन के साथ सब्मिट करने होंगे। इन डॉक्यमेंट्स में राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र शामिल हैं। आप ऑनलाइन इस योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
