Home Loan Rule : घर खरीदने के लिए बैंक तुरंत दे देगा लोन, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान
Home Loan New Rules : घर खरीदना आजकल बहुत बड़ी चुनौती है, इस सपने को होम लोन (home loan news) लेकर आसानी से पूरा किया जा सकता है। अगर आप भी होम लोन लेकर घर खरीदना चाहते हैं तो आपको बस इन 5 बातों का ध्यान रखना होगा, इसके बाद झट से बैंक (bank loan news) आपको लोन दे देगा। आइये जानते हैं इनके बारे में खबर में डिटेल से।
HR Breaking News - (home loan Tips)। बैंक से होम लोन लेने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। आसानी से होम लोन (home loan EMI) मिल जाए, इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन (home loan charges) लेने का प्लान कर रहे हैं तो इन 5 बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें, इसके बाद आपको फटाक से होम लोन मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इसे चुकाने में भी आपको आसानी रहेगी।
1. सिबिल स्कोर को रखें दुरुस्त-
बेहतर सिबिल स्कोर (cibil score news) होने से कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है। सस्ता लोन दिलाने में सहायक होता है। वहीं खराब सिबिल स्कोर (bad cibil score) होने पर या तो लोन ही नहीं मिलेगा या महंगी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा। अच्छा सिबिल स्कोर ग्राहक की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। समय पर बिल व ईएमआई (Home loan EMI) चुकाकर इसे सही रख सकते हैं।
2. लोन की अवधि की भूमिका -
किसी भी लोनधारक के लिए लोन (home loan process) लेते समय इसकी अवधि चुनना सबसे अहम कदम है। लंबी लोन अवधि चुनने से ईएमआई तो कम होगी लेकिन पूरी अवधि में ब्याज (loan interest rates) अधिक हो जाता है। इसलिए लोन की अवधि सोच समझकर चुनेंगे।
3. डाउन पेमेंट ज्यादा करने से यह होगा फायदा-
वैसे तो अधिकतर बैंक किसी प्रोपर्टी (loan on property) की कीमत का 20 प्रतिशत हिस्सा डाउन पेमेंट के रूप में भरवाते हैं। लोनधारक इससे ज्यादा राशि भी डाउन पेमेंट (home loan down payment rules) के रूप में चुका सकता है। होम लोन लेते समय डाउन पमेंट जितनी ज्यादा करेंगे, ईएमआई भरने में आपको उतनी ही आसानी रहेगी। इससे आपको कम अवधि में आपको लोन चुकाने (loan repayment rules) का मौका मिलेगा।
4. हर माह अच्छी आय होने का प्रभाव -
हर महीने आपकी अच्छी आय है तो आपको बैंक आसानी से लोन (bank loan process) दे सकता है। नौकरीपेशा और व्यापार करने वालों को आमतौर पर फटाफट लोन मिल जाता है। इसका कारण है कि बैंक (bank loan news) को जोखिम कम लगता है और आपकी भुगतान क्षमता मजबूत लगती है। अगर आपकी आय कम है तो आप इसे बढ़ाने के लिए साइड बिजनेस या हाई सैलरी वाली जॉब का मौका तलाश सकते हैं।
5. कॉ-एप्लीकेंट के विकल्प पर करें विचार-
सिबिल स्कोर (cibil score news) कम होने या किसी अन्य कारण से लोन नहीं मिल पा रहा है तो कॉ-एप्लीकेंट यानी सह आवेदक के विकल्प पर आप विचार कर सकते हैं। ऐसे सह आवेदक को चुनें जिसका सिबिल स्कोर (cibil score update) अच्छा हो। इससे आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
इस तरह से लोन के लिए ज्वाइंट (hoint home loan) आवेदन करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं। सह आवेदक (loan with co applicant) के रूप में आप परिवार के किसी नौकरीपेशा सदस्य को चुन सकते हैं या कोई और सदस्य भी हो सह आवेदक हो सकता है।