Wheat Price Today : रॉकेट की रफ्तार से दौड़े गेहूं के दाम, इन राज्यों में टूटा रिकॉर्ड
Wheat Price Hike : जून माह की शुरुआत से ही गेहूं के दामों ने हाई स्पीड पकड़ ली थी। अब तो रॉकेट की रफ्तार से गेहूं के दाम (wheat price update) बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में गेहूं के भाव ने हाईलेवल पर ट्रेड करते हुए पिछले रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। आइये जानते हैं किस राज्य में क्या चल रहे हैं गेहूं के ताजा दाम।

HR Breaking News -(wheat rate today)। गेहूं के दामों में अब हर दिन बढ़ौतरी हो रही है। प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं के दाम (wheat rate update) बढ़ना किसानों के लिए तो फायदेमंद साबित हो ही रहा है, यह आने वाले समय में भी गेहूं के दाम बढ़ने का संकेत है।
हाई स्पीड से दौड़ रहे गेहूं के दाम (gehu ka bhav) अब एमएसपी से काफी ऊपर पहुंच चुके हैं। इन राज्यों में तो गेहूं के भाव नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। गेहूं खरीद का आंकड़ा भी इस बार काफी अधिक रहा है।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव -
देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश (UP wheat price) की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव 2425 रुपये यानी समर्थन मूल्य (wheat MSP) से ऊपर ही देखा जा रहा है। किसानों को अच्छे रेट पर गेहूं बेचने का मौका मिल रहा है। यूपी में गेहूं का भाव (wheat rate latest) कुछ इस तरह से रहा है-
मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
अछल्दा 2405 2544
बबेरू 2450 2500
बहजोई 2502 2512
कोसीकलां 2500 2592
लखीमपुर 2163 2320
महरौनी 2450 2600
तमकुही रोड 2452 2500
उत्तरीपुरा 2434 2534
विशालपुर 2500 2570
नोट : भाव रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
मध्य प्रदेश में एमएसपी से ऊपर गेहूं का भाव-
मध्य प्रदेश के कई जिलों की मंडियों में गेहूं का भाव (MP wheat price) एमएसपी से ऊपर ही चल रहा है। मध्य प्रदेश की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का भाव इस तरह से रहा है-
मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम
आगर 2450 2675
बदरवास 2475 2475
बड़वाहा 2515 2535
ब्यावरा 2380 4115
इंदौर 2545 2650
राहतगढ़ 2445 2465
हरसूद 2500 2525
बीना 2540 2540
सीहोर 2511 2576
नोट : भाव रुपये प्रति क्विंटल में हैं।
इन राज्यों में टूटा भाव का रिकॉर्ड -
महाराष्ट्र व गोवा में गेहूं के भाव (wheat rate 14 june) ने रिकॉर्ड तोड़ डाला है। यहां पर गेहूं का भाव 5850 रुपये प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं की बिक्री पर बोनस (bonus on wheat) भी दिया जा रहा है। किसानों को यहां पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक गेहूं बेचने का मौका मिल रहा है।