Home Loan Subsidy : होम लोन लेने वाले 25 लाख लोगों को बड़ी राहत, अब 9 लाख रुपये के लोन पर इतनी सब्सिडी देगी सरकार
HR Breaking News - (Home Loan)। हर कोई किसी न किसी शहर में खुद का घर लेना चाहता है, लेकिन प्रोपर्टी के रेट (property rates) अधिक होने के कारण मन समझाकर रह जाते हैं। अब सरकार लाखों लोगों का यह सपना पूरा करने जा रही है।
सरकार की एक खास स्कीम (central govt housing scheme) के तहत 25 लाख लोगों को 9 लाख रुपये तक का होम लोन मिलेगा। इस पर तगड़ी छूट भी सरकार देगी। पिछले दिनों ही सरकार ने इस नई स्कीम का ऐलान भी किया था। कौन कौन इस स्कीम (new home loan scheme) का लाभ उठा सकते हैं, जानिये नीचे खबर में-
यह है सरकार की खास और नई योजना-
केंद्र सरकार शहरों में रहने वाले ऐसे परिवारों के लिए नई होम लोन सब्सिडी योजना (Home Loan Subsidy Scheme) शुरू करने जा रही है, जिनकी आय कम है। कम आय वाले 25 लाख लोगों को इस स्कीम का फायदा मिल सकेगा। इस योजना के तहत 9 लाख रुपये के लोन पर सब्सिडी (urban housing Subsidy Scheme) दी जाएगी।
यह कितनी होगी, इस पर अभी मंथन जारी है और घरों की डिमांड देखते हुए यह तय की जाएगी। भविष्य में सरकार इस योजना के तहत 50 लाख तक की लोन राशि (sarkari loan yojana) प्रोवाइड करने पर भी विचार कर सकती है।
इतने रुपये होंगे योजना के तहत खर्च-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत केंद्र सरकार (Center Government) अगले कुछ साल में करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 25 लाख होम लोन आवेदक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के लिए पात्रता मानदंड आय के आधार पर होंगे। निम्न आय वर्ग में आने वाले शहरी लोगों को इसका बेनेफिट मिल सकता है। अगले कुछ महीनों में यह योजना (sarkari yajana) शुरू हो सकती है।
सरकार ने किया बड़ा ऐलान-
कुछ माह पहले ही सरकार शहरी लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बड़ी योजना लाने का ऐलान कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने इस बारे में घोषणा की थी।
हालांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक रूप से कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐलान के अनुसार तो शहरों में किराए के मकानों, झुग्गी झोपड़ियों व अवैध कॉलोनियों में रहने वाले 25 लाख लोग इस योजना (Urban housing home loan scheme) का फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन करना होगा व सरकार पात्रता तय करके लाभ प्रदान करेगी।
इतनी होगी लोन की अवधि -
सरकार की इस योजना के तहत 9 लाख रुपये तक का होम लोन (Cheapest Home Loan) दिया जा सकता है। इस अमाउंट को बाद में बढ़ाया जा सकता है। अगर सबसिडी की बात करें तो यह 3 से लेकर 6.5 फीसदी (Subsidy on Home Loan) के बीच वार्षिक रूप से हो सकती है। हालांकि घरों की डिमांड को देखते हुए इसे घटाया बढ़ाया जा सकता है।
यह भी है सरकार की प्लानिंग-
सरकार की यह भी प्लानिंग है कि आने वाले समय में इस योजना के तहत लोन की अवधि को 20 साल व लोन राशि को 50 लाख तक किया जा सकता है। ब्याज पर छूट लाभार्थियों के होम लोन खाते में जमा की जा सकती है। जल्द ही इस योजना (home loan scheme) को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। यह भी जान लें कि ऐलान किए जाने के बाद अभी तक इस योजना की अधिकारिक डिटेल सामने नहीं आई है।