Property Knowledge : घर खरीदने का अच्छा मौका, गिरेंगी घरों की कीमत, 19 प्रतिशत बिक्री भी घटी
Property Knowledge :हर व्यक्ति खुद के घर को खरीदना का सपना देखता है, लेकिन घरों की बढ़ती कीमतों और महंगाई के चलते लोग घर नहीं ले पाते हैं। खासतौर पर मिडिल क्लास लोगों को ज्यादा परेशानी होती है, लेकिन अब घर (Property Knowledge) खरीददारो के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका आने वाला है। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में घरों की कीमतें गिरने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।

HR Breaking News (property tips) भले ही रियल एस्टेट बाजार तरक्की कर रहा है, लेकिन फिर भी घरो की बिक्री 19 प्रतिशत तक घटी है। इसके बाद अब यह बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में घर खरीददारो के पास खुद की प्रोपर्टी (property Buying Tips) को खरीदने का सुनहरा मौका मिलने वाला है, क्योंकि आगामी दिनों में घरों की कीमत में गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
कितनी घटी घरों की बिक्री
जानकारी के लिए बता दें कि देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री (Sale of homes)कम रही है और कमजोर मांग के चलते अप्रैल-जून में घरों की बिक्री (Home sales in April-June) 19 प्रतिशत घटकर 94,864 इकाई रहने की संभावना जताई गई है।
रियल एस्टेट आंकड़ा विश्लेषक कंपनी प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है। प्रॉपइक्विटी ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि करंट कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही में घरों की सेल 19 प्रतिशत घटकर 94,864 इकाई रहने के आसार है, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में यह 1,16,432 इकाई थी।
चौथी तिमाही में नीचे स्तर पर रहे बिक्री
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि यह 2021 की तीसरी तिमाही के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब घरों की बिक्री (Property selling Tips)एक लाख से नीचे आई है।
बिक्री के साथ-साथ आपूर्ति भी लगातार चौथी तिमाही में एक लाख इकाई से कम रही है। इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि के दौरान नई आपूर्ति भी 1,17,208 इकाई से 30 प्रतिशत घटी है, जो घटकर 82,027 इकाई रहने की संभावना जताई गई है।
किन शहरों में कम हुई बिक्री
आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल-जून में बेंगलुरु में घरों की बिक्री (home sales in bangalore)में छह प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके बाद यह घटकर 14,676 इकाई रहने की संभावना है, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में यह 15,582 इकाई पर रही थी।
वहीं, हैदराबाद में रेजिडेंशियल प्रोपर्टी की बिक्री (Sale of residential property)14,704 इकाई से 20 प्रतिशत घटी है, जो घटकर 11,815 इकाई रहने के आसार है।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरों की बिक्री (house sale in mumbai)12,114 इकाई से 34 प्रतिशत घट जाने के बाद 8,006 इकाई रहने की संभावना है। इसके अलावा नवी मुंबई में बिक्री 8,224 इकाई से 17 प्रतिशत घटी है, जो घटकर 6,833 इकाई रहने के आसार है।
इन शहरों में 25 प्रतिशत से ऊपर गिरी घरों की बिक्री
इसके अलावा ठाणे में भी घरों की बिक्री (Sale of houses in Thane ) 22,512 इकाइयों से 34 प्रतिशत घटने के आसार है, जिससे यह 14,832 इकाई रह सकती है। वहीं, पुणे में घरों की बिक्री 23,429 इकाइयों से 27 प्रतिशत घटी है, जो घटकर 17,196 इकाई रह सकती है।
कोलकाता की बात करें तो कोलकाता में घरों की बिक्री 4,826 इकाइयों से आठ प्रतिशत घटने के आसार है, जो घटकर 4,449 इकाई रह सकती है। हालांकि, दिल्ली और चेन्नई के आवासीय बाजारों में बिक्री (Sales in residential markets) में अभाी बढ़त की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 10,114 इकाई से 16 प्रतिशत बढ़ सकती है, जो बढ़कर 11,703 इकाई हो सकती है।
वहीं, चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोपर्टी की बिक्री (Sale of residential property)अप्रैल-जून, 2025 के दौरान नौ प्रतिशत बढ़ी है, जो बढ़कर 5,354 इकाई होने के आसार है, ये बीते वर्ष पहले की समान अवधि में 4,927 इकाई रही थी।