Income Tax for Gold : बिना पैन और आधार कार्ड के कितना सोना खरीद सकते हैं, जानिये इनकम टैक्स के नियम
HR Breaking News - (gold buying Tips)। पैन कार्ड और आधार कार्ड आज के समय में सबसे अहम दस्तावेज हैं। अनेक कार्यों में इनकी जरूरत पड़ती है। इन दोनों दस्तावेजों से सोने की खरीददारी के नियम भी जुड़े हैं। हालांकि सोने की खरीद पैन कार्ड (PAN card) और आधार कार्ड (aadhar card) के बिना की जा सकती है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि कितना सोना बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के खरीद सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग (IT rules for gold purchase) की ओर से इसके लिए बाकायदा खासतौर से नियम निर्धारित किए गए हैं। अगर आप भी सोने की खरीददारी करने की सोच रहे हैं ये नियम जरूर जान लें।
यह बनाया गया है नियम -
इनकम टैक्स के नियम (income tax) के अनुसार बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के एक दिन में नकद में 2 लाख रुपये से अधिक सोना नहीं खरीदा जा सकता है। साल 2020 में सरकार की ओर से रत्न और आभूषण क्षेत्र को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के दायरे में शामिल किया गया। इसी के अनुसार सोने की खरीददारी के नियम (rules for gold purchase) जुड़े हैं।
आयकर नियमों में प्रावधान-
अधिनियम के तहत सरकार ने कई रिपोर्टिंग संस्थाओं को भी नामित किया था। इन सभी संस्थाओं को केवाईसी नियमों (KYC rules for gold) का पालन करना होता है। सरकार व इनकम टैक्स विभाग की ओर से तय की गई निर्धारित सीमा से अधिक नकद लेनदेन के लिए खरीदार का पैन कार्ड या आधार कार्ड का होना जरूरी है।
रिपोर्टिंग संस्थाओं को 10 लाख या उससे अधिक की राशि में नकद लेनदेन होने पर सरकार को सूचित करना होता है। आयकर नियम 1962 (income tax rules)के नियम 114बी में यह प्रावधान किया गया है कि 2 लाख या इससे अधिक कीमत का सोना खरीदने पर पैन कार्ड व आधार कार्ड जमा कराना जरूरी होता है।
एक दिन में नकद लेन-देन का रूल-
इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) में नकद व ऑनलाइन लेन देन को लेकर भी नियम तय किए गए हैं। आयकर अधिनियम की धारा 269ST में प्रावधान है कि एक व्यक्ति एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा का नकद लेन देन नहीं कर सकता।
इसी नियम (new rules for gold purchasing) के अनुसार नकद में 2 लाख रुपये से अधिक की खरीददारी नहीं की जा सकती। इससे कम राशि का सोना ही कोई व्यक्ति एक दिन में खरीद सकता है। आयकर अधिनियम की धारा 271डी (Income Tax Act Section 271D) में प्रावधान है कि 2 लाख से अधिक का लेन देन एक दिन में किया तो उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा।
पैन कार्ड और आधार की कब पड़ती है जरूरत-
इन नियमों को जानने के बाद यह तो तय हो गया है कि कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये या इससे अधिक राशि के सोने के गहने खरीदता है तो उसे पैन और आधार कार्ड (PAN aadhar rules for gold) जमा कराना होगा।
बेशक यह राशि इलेक्ट्रॉनिक भुगतान (online payment) के रूप में की गई हो। 2 लाख रुपये से कम कीमत का सोना खरीदने के लिए केवाईसी की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ती।