इस बैंक की FD में करें 1 लाख रुपये का निवेश होगा 44,995 रुपये का मुनाफा 

Fixed Deposit Interest Rate : जब बात निवेश की आती है तो हर कोई एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट के विकल्प को चुनता है। क्योंकि इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस समय देश के कई बैंक एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। यदि आप एफडी निवेश करना चाहते हैं तो इस बैंक में सिर्फ 1 लाख निवेश करने पर ही 44,995 रुपये का रिटर्न मिलेगा। 
 

HR Breaking News - (FD Rates)। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों में ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में देश के एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दरों (Bank FD Rates) में बदलाव का फैसला किया है। अब ग्राहकों द्वारा इस बैंक की एफडी में 1 लाख रुपये निवेश करने पर ग्राहकों को 44,995 रिटर्न का फायदा मिलेगा।

जानिए किस बैंक ने एफडी रेट में किया बदलाव-

Yes Bank का कहना है कि अब यस बैंक (Yes bank fd rates calculator) के कस्टमर्स इस बैंक की एफडी में 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए इन्वेस्ट  कर सकते हैं। इस बैंक की एफडी (fixed deposit) में ग्राहकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 8.25  प्रतिशत तक का अधिकतम ब्याज मिलता है।

हालांकि सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को बैंक की ओर से 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज (YES Bank interest rates) मिलता है। इस बैंक की  फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें 21 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। 

यस बैंक की एफडी की ब्याज दरें-

एफडी रेट की जानकारी Yes Bank की ऑफिशियल वेबसाइट दी गई है। वेबसाइट के अनुसार कस्टमर्स को 1 साल यानि 12 महीने की FD पर 7 प्रतिशत का ब्याज (YES Bank FD rates) ऑफर किया जाता है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस समय अवधि वाले FD पर 7.50 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है।


यानी की केलकुलेशन किया जाए तो कस्टमर्स को 1 लाख रुपये के निवेश पर तकरीबन 1,07,186 रुपये का कुल रिटर्न मिलने वाला है। वहीं, सीनियर सिटीजन (YES Bank FD rates for senior citizens) को इस रकम के निवेश पर 1,07,714 रुपये की अमांउट मिलेगी।

3 और 5 साल की एफडी पर कितना मिलेगा रिटर्न-

अगर आप यस बैंक (FD rates yes bank) में 3 और 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो ऐसे में इस बैंक के कस्टमर्स को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की गई है। 

केलकुलेशन के अनुसार 1 लाख रुपये के निवेश आम नागरिकों को 3 साल में 1,24,972 रुपये और 5 साल में 1,44,995 रुपये का रिटर्न (yes bank fd return) मिलेगा। सीनियर सिटीजन की बात करें तो सिनियर सिटीजन को इसी निवेश पर 3 साल में तकरीबन 1,27,760 रुपये और 5 साल में कम से कम 1,50,426 रुपये का कुल रिटर्न मिलेगा।