Petrol pump business : पेट्रोल पंप खोलकर भी आप कमा सकते हैं मोटा पैसा, जान ले प्रोसेस
HR Breaking News : (latest business idea) वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश में पेट्रोल और डीजल की मांग भी काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप पेट्रोल पंप खोलकर मोटी कमाई कर सकते हैं। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है तथा कुछ खाली जगह भी चाहिए होती है। चलिए आज की इस खबर में हम आपको बताते हैं की पेट्रोल पंप खोलने का क्या प्रोसेस होता है।
पेट्रोल पंप का लाइसेंस
पेट्रोल पंप खोलने का काम (petrol pump opening work) पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं। इसके लिए कंपनियां लाइसेंस जारी करती हैं। किसी नए क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑयल कंपनी विज्ञापन प्रकाशित करती है। वहीं आजकल पेट्रोल पंप पर ही आपको CNG भी मिलती है। भविष्य में चार्जिंग स्टेशन भी पंपों पर ही लगने की संभावनाएं हैं, क्योंकि पेट्रोल-पंपों का नेटवर्क (network of petrol pumps) देश में बहुत बड़ा है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। देश में BPCL, HPCL, IOCl, रिलायंस, एस्सार ऑयल जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। आवेदक इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप की डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपकी कम से कम उम्र 21 वर्ष और ज्यादातर आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य वर्ग का आवेदनकर्ता 12वीं पास होना चाहिए, जबकि SC/ST/OBC वर्ग का आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। वहीं, शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक (Application for opening a petrol pump) का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए रोड के किनारे व मुख्य मार्ग पर जमीन की भी जरूरत पड़ती है। ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800 से 1200 वर्ग मीटर की जमीन चाहिए होती है एवं शहरी क्षेत्र में 1200 से 1600 वर्ग मीटर की जमीन की जरूरत पड़ेगी।
इतना करना होगा निवेश
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना (Petrol pump business) चाहते हैं तो आपको उसके लिए 15 लाख से 20 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इसमें से आपको इस रकम का पांच फीसदी कंपनी द्वारा रिटर्न कर दिया जाएगा। बता दें कि शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30 से 35 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
पेट्रोल पंप खोलने के आवेदन के लिए आपको दसवीं/12वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की स्टेटमेंट तथा पेट्रोल पंप योग्य जमीन के कागजात की जरूरत होती है।