RBI ने बैंक ग्राहकों के लिए जारी किए जरूरी निर्देश, नहीं किया ये काम तो अकाउंट हो जाएगा फ्रीज

RBI - अगर आप भी बैंक ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल बैंक ग्राहकों के लिए आरबीआई ने नए निर्देश जारी किए है। जिसके तहत ये कहा गया है कि अगर अगर बैंक ग्राहकों ने ये काम नहीं किए तो आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा...
 

Freeze Bank Account Active: अगर आपका खाता केवाईसी के कारण फ्रीज हो गया है और आपको वो बैंक खाता फिर से चालू करना है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से अपने ग्राहकों की KYC डिटेल्स को समय-समय पर अपडेट करने को निर्देश दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने 29 मई 2019 को री-केवाईसी को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में कहा गया था कि अगर किसी भी मौजूदा बैंक के ग्राहकों के पास पैन, फॉर्म-60 या बैंक में जमा कोई समकक्ष दस्तावेज नहीं है, तो उनका खाता बंद हो जाएगा और फिर बंद ही रहेगा। हालांकि, आप केवाईसी के कारण फ्रीज किए गए खाते को फिर से चालू कर सकते हैं।

ऐसे करें री-केवाईसी-

री-केवाईसी की प्रक्रिया अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए अलग-अलग है। बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उनके ग्राहकों के लिए दोबारा केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने और अपने बैंक खाते को फिर से चालू करने के 3 आसान तरीके हैं।

सबसे पहले बैंक ग्राहकों को अपनी होम ब्रांच (जहां आपका खाता है) में जाकर री-केवाईसी फॉर्म और जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी (copy) जमा करनी होगी।

यदि किसी व्यक्तिगत निवासी ग्राहक के पास आधार नंबर और मूल पैन कार्ड है, तो वह वीडियो कॉल के जरिए भी दोबारा केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।

अगर किसी बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक के केवाईसी डीटेल्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो वह अपने साइन के साथ एक घोषणा पत्र (एफीडेबिट) ईमेल, पोस्ट और कूरियर से भी भेज सकता है। ऐसा करने से भी उसकी री-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मोबाइल ऐप से भी होगी री-केवाईसी-

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग ऐप (banking app)  से भी री-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा दी है। इसके लिए सबसे पहले आपको कोटक मोबाइल ऐप पर लॉगइन करना होगा। क्लिक करने के बाद यहां आपको ‘री केवाईसी’ का ऑप्शन मिलेगा। इसको चुनकर आप ओटीपी से अपनी री-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और खाते को फिर से चालू कर सकते हैं।