RBI ने जारी की देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

RBI Safe Bank List : हर बैंक खाताधारक अपने बैंक खाते में यही सोचकर रकम जमा कराता है कि उसका पैसा सेफ रहेगा, लेकिन यह जरूरी नहीं है। अगर बैंक डूब जाता है तो पैसे भी डूब सकते हैं। आरबीआई (RBI) ने अब देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की सूची (safest banks list) जारी की है, जिनमें जमा ग्राहकों पैसा कभी नहीं डूबता। आइये जानते हैं कौन से बैंक इनमें शामिल हैं।

 
RBI ने जारी की देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

HR Breaking News - (RBI Safe banks) देशभर में कई सरकारी और निजी बैंक हैं। इन बैंकों में लोगों के अरबों रुपये जमा हैं। वैसे तो सभी बैंकों (safest banks in india) में ग्राहकों को पैसा सुरक्षित होता है लेकिन जब बैंक डूब जाता है तो अक्सर ग्राहकों को पूरी रकम भी नहीं मिल पाती।

ऐसे में आपके लिए भी यह जानना जरूरी है कि देश के ऐसे कौन से बैंक (india's safe banks) हैं जिनमें ग्राहक का पैसा कभी भी नहीं डूबता। इसे लेकर आरबीआई ने सबसे सेफ बैंकों के नाम बताए हैं। अगर आपका खाता भी इन बैंकों में से किसी बैंक (safe banks list) में है तो वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

ये बैंक हैं देश में सबसे सुरक्षित -


आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तीन बैंकों यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक को सबसे सुरक्षित माना है। इन बैंकों को आरबीआई ने “Too Big To Fail” की श्रेणी में रखा है यानी इन बैंकों में पैसा जमा करना सबसे सेफ है।

इन बैकों के डूबने (bankrupt rules) की स्थिति कभी नहीं आती, अगर कोई चांस बने तो खुद सरकार इन बैंकों को बचाने के लिए आगे आ जाती है। इसका कारण यह है कि इन बैंकों पर देश का बड़ा वित्तीय सिस्टम रुका हुआ है।

ये सुविधाएं मिलती हैं इन सुरक्षित बैंकों में-


भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक में लोगों को लॉकर की सुविधा मिलती है। साथ ही इन बैंकों में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) के आधार पर ओवरड्राफ्ट यानी 30 दिनों के लोन की सुविधा भी मिलती है। बिजनेस लोन सहित ये बैंक अन्य बैंकों की तरह सरकारी स्कीमों (govt schemes in banks) का भी समय समय पर संचालन करते हैं।


इतना मिलता है डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर-


अगर बैंक डूब जाता है तो आरबीआई (RBI latest news) के अधीन आने वाले DICGC  के तहत 5 लाख रुपये तक की जमा (cash deposit insurance) राशि पूरी राशि सुरक्षित की गई है। यानी इतना पैसा खाते में जमा है या इससे कम है तो वह पूरा ग्राहक को वापस मिल जाएगा। इससे अधिक रकम एक या अनेक खातों में होने पर बैंक डूबने (bank collapse rules) की स्थिति में नहीं मिलती। 


बैंकों की वित्तीय स्थिति पर ऐसे रखें नजर -


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न बैंकों की वित्तीय स्थिति की जांच करके रिपोर्ट जारी करता है और किसी बैंक में नियमों का उल्लंघन या कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित बैंक (bank news) को चेतावनी जारी की जाती है। इस तरह के आरबीआई (Reserve bank of india) की ओर से जारी किए गए अलर्ट पर नजर रखकर आप बैंकों की वित्तीय स्थिति जान सकते हैं। 

मजबूत वित्तीय स्थिति वाले बैंक में खुलवाएं खाता-


बैंक में जब भी खाता ( bank account news) खुलवाएं तो मजबूत बैलेंस शीट, कम NPA और RBI के नियमों (RBI bank rules) का पालन करने वाला बैंक चुनें। छोटे सहकारी बैंकों में अधिक रकम जमा करने से पहले उन बैंकों वित्तीय स्थिति जरूर जांच लेनी चाहिए। किसी बैंक की वित्तीय स्थिरता का आकलन उसकी वार्षिक रिपोर्ट, NPA (Non-Performing Assets) की दर और पूंजी पर्याप्तता अनुपात से होता है।