Haryana में रियल एस्टेट को मिलेगा बूम, 18 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर

Haryana New city :सरकार हरियाणा के विकास के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है। अब जल्द ही हरियाणा में 18 गांवों की जमीन पर नया शहर बसाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। इस नए शहर के बसाए जाने से यहां पर रियल एस्टेट को नया बूम मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) के लिए किसानों को बंपर मुआवजा भी दिया जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।
 

HR Breaking News (Haryana New city) हरियाणा में अब इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती और औघोगिकरण को बढ़ावा देने, रोजगार के नए अवसर सृजन करने के लिए शासन की ओर से एक खूबसूरत शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा में इस नए शहर (Haryana Industrial City) के बसाए जाने से 18 गांवों की किस्मत पलटने वाली है। इस नए शहर से रियल एस्टेट को नया बूम मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि हरियाणा में ये नई सिटी कहां बसाई जाएगी। 

 

कहां बसेगा ये नया शहर 


बता दें कि जो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को कनेक्ट करता है, उसी के किनारे औद्योगिक शहर को बसाया जाएगा। इस नए शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के 9 गांव की नौ हजार एकड़ जमीन की खरीदी की जाएगी।  HSIIDC द्वारा इस शहर को बसाने का काम किया जा रहा है।


किसान यहां कर सकते हैं आवेदन 


हरियाणा में इस नए शहर (Haryana New Township) को बसाने के लिए किसान सरकार के पोर्टल अप्लाई कर सकते हैं। इस नया शहर को बसाने के लिए नौ हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जाने वाली है, जिनमे फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर खुर्द, बहरौला, बागपुर कलां, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव का नाम शामिल है।

 

 

खुलेंगे रोजगार और इन्वेस्टमेंट के नए अवसर 


हरियाणा में ये नया औद्योगिक  शहर (industrial cities in Haryana)  HSIIDC द्वारा बसाया जाएगा। बता दें कि ये इलाका प्रदेश के औद्योगिक नक्शे को नया रूप देगा और साथ ही  लाखों रोजगार और इन्वेस्टमेंट के अवसर खुल सकेंगे। HUDA भी ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में लगभग 4,500 एकड़ जमीन को खरीदा जाएगा और सेक्टर 94A से 142 तक का विकास करेगा।


इन इलाकों की जमीन छूंएगी नई ऊचाईयां


हरियाणा (Haryana new Projects) में इस नए शहर के बसाए जाने से जिन इलाको का आवासीय ढांचा मजबूत होगा। उनमे खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि का नाम शामिल है। इन इलाकों को पॉश रिहायशी जोन में शामिल किए जाते ही सर्कल रेट बढ़ने के साथ ही यहां पर जमीन की कीमतें (Land prices In Haryana ) नई ऊचाईयों पर पहुंच जाएंगी। इसके साथ ही समय-समय पर गांवों में खास शिविरों का आयोजन किया जाएगा।