rooftop solar scheme : बिजली बिल की टेंशन खत्म, अब मुफ्त में मिलेगी सोलर पैनल, सरकार का नया प्लान
HR Breaking News - (rooftop solar scheme )। गर्मियों में इस बढ़ते बिजली बिलों के चलते लोगों को उन बिलों को चुकता करने में काफी परेशानी होती है, लेकिन अब सरकार आम लोगों की राहत के लिए नया प्लान लेकर आने वाली है, जिससे आम लोगों की बिजली बिल की टेंशन खत्म हो जाएगी।
सरकार के इस प्लान के साथ आपको सुरक्षित बिजली (PM-Surya Ghar Muft Bijli Yojana) मुहैया कराई जाएगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सरकार की ये कौन सी योजना है और कैसे ये योजना आपको सस्ती और सुरक्षित बिजली प्रोवाइड कराने में मददगार होगी।
जानिए क्या है सरकार का ये नया प्लान-
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना (Free Solar Panel Scheme) के तहत सरकार अब दो नए प्लान को पेश करने वाली है। इन प्लान के जरिए आपके घरों में मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जा सकेंगे। सरकार की ओर से इन दो नए मॉडल्स का मकसद यह है कि इस स्कीम के तहत सब्सिडी (Subsidy of free solar panel) प्रोवाइड कराना है। इसके साथ ही इससे लोग बिना किसी खर्च के अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे। ताकि उन्हें सस्ती और स्वच्छ बिजली मिल सकें।
सोलर सिस्टम लगाने के तरीके को मंजूरी-
भारत सरकार की ओर से आम लोगों के लिए ये राहत भरा फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Solar Panel) को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है। इस स्कीम के तहत छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए दो और पेमेंट के तरीकों को मंजूरी मिल गई है।
इससे ये सुनिश्चित होगा कि सोलर पैनल (Free Solar Panel Scheme) लगाने में ग्राहकों को पैसों की दिक्कत नहीं आएगी। रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (Renewable Energy Service Company) और पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी भी इसमें हेल्प करेंगी, जिससे यह प्रक्रिया जल्दी ओर आसानी से पूरी होगी।
जानिए क्या है सरकार के दो नए ऑप्शन-
सरकार ने इस बारे में बयान दिया है और सरकार के बयान अनुसार इस योजना के तहत दो प्रमुख मॉडल दिए गए हैं। आइए जानते हैं इन दो प्रमुख मॉडल के बारे में।
-RESCO मॉडल
पहले मॉडल का नाम रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (Renewable Energy Service Company) मॉडल है और इसके तहत एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आपके घर की छतों पर सोलर पैनल लगेंगे। सोलर पैनल लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है। इसके तहत आपको सिर्फ उतनी बिजली का बिल देना होगा, जितना आप सोलर पैनल से यूज करेंगे
-ULA मॉडल
सरकार के दूसरे मॉडल (Utility-led Aggregation) में बिजली कंपनियां या राज्य सरकार से नोमिनेटेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी। इसके लिए भी आपको किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा, और ऐसा करने से आप सस्ती बिजली का फायदा ले सकेंगे।
कैसे होगा सब्सिडी का इंतजाम-
आपको सब्सिडी फायदा देने के लिए सरकार महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। सरकार ने इन दोनों मॉडलों के तहत पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म (Payment Security Mechanism) और सेंट्रल फाइनेंशियल असिस्टेंस (Central Financial Assistance) का इंतजाम किया है, ताकि आपको हर सिचुअेशन में सब्सिडी का फायदा मिल सके और सोलर पैनल लगाने का तरीका भी सेफ हो। हालांकि अभी सरकार ने ये नए प्लान लॉन्च नहीं किए हैं। सरकार की ओर से ये नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
प्लान के लिए किया गया इतना बजट तैयार-
अगर खर्चे की बात करें तो सरकार की ओर से इस योजना (Free solar panel scheme ) में 100 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है, ताकि RESCO और ULA मॉडल के तहत बिजली कंपनियों और सर्विस कंपनियों के साथ मिलकर छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम पूरा हो सकें और वो भी बिना किसी रिस्क के।
इस बारे में गाइडलाइंस के अनुसार अब आपको और भी ज्यादा ऑप्शन मिलने वाले और इन प्लान के जरिए आप आसानी से अपने घर पर सोलर पैनल (Solar Panel list) लगा सकते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस प्रक्रिया को नेशनल पोर्टल के जरिए और भी आसान और ट्रांसपेरेंट बनाया गया है।