SBI ने सीनियर सिटीजन को दी बड़ी सौगात, एफडी में निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

FD Scheme : भारत के सबसे बड़े सरकार बैंक यानी आरबीआई ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को बड़ी राहत दी हैं। हाल ही में एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए एक शानदार एफडी स्कीम को पेश किया है। इस स्कीम (FD Scheme for Senior Citizen) के तहत सीनियर सिटीजन बंपर रिटर्न पा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 

 

HR Breaking News - (Senior Citizen ke liye FD) एफडी में निवेश करना निवेश का एक सुरक्षित विक्लप माना जाता है। भारत में कई बैंक आपको एफडी पर शानदार ब्याज दर ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर सीनियर सिटीजन एफडी (Senior Citizen FD benefits) कराते हैं तो इसकी वजह से उनको काफी लाभ हो सकता है। एसबीआई द्वारा सीनियर सिटीजन को एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। खबर में जानिये सीनियर सिटीजन के लिए एसबीआई कितना रिटर्न दे रहा है। 

SBI की ये स्कीम है शानदार-

 
हाल ही में SBI ने पैट्रन्स एफडी स्कीम (SBi Patrons FD Scheme) को लॉन्च कर दिया है। इस स्कीम के तहत SBI बैंक द्वारा सिर्फ सुपर सीनियर सिटीजन को निवेश करने का मौका दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत सिर्फ वो ही लोग निवेश (age limit of SBi Patrons FD Scheme) कर सकते हैं जिनकी उम्र 80 साल या फिर उससे भी ज्यादा है।

इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजन सिर्फ 1000 रुपये से ही निवेश (investment in Patrons FD Scheme) की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने की अधिकतम राशि 3 करोड़ रुपये है। स्कीम में निवेश की अवधि के बारे में बात करें तो इस स्कीम के तहत आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा इतना ब्याज-


अगर आप SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम के तहत निवेश तो इस स्कीम के तहत आपको बंपर रिटर्न (return in Patrons FD Scheme) दिया जाएगा। इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजन को पूरे 7.60 प्रतिशत के हसाब से ब्याज दर दिया जाएगा। इस स्कीम की सबसे खास बात ये हैं कि आपको इसपर काफी शानदार रिटर्न दिया जाता है।

निवेश करने से होगा लाभ-


अगर आप SBI की पैट्रन्स एफडी स्कीम में निवेश (investment ideas for senior citizen) करते हैं तो आपको पूरे 5 साल के लिए 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (Patrons FD Scheme maturity ammount) पर पूरे 21,85,62 रुपये दिया जाएगा। इसमें आपको 6,85,621 रुपये केवल आपके ब्याज दिया जाएगा।