Silver Rate : चांदी की कीमत में 164% अंधाधुंध तेजी, 2026 में इतना बढ़ेगा रेट 

Chandi ka Bhav : देशभर में सोने व चांदी की बढ़ती कीमतों ने सभी को होश उड़ा दिये हैं। चांदी में सोने से भी ज्यादा तेजी दर्ज की गई है। जनवरी 2025 से ही चांदी का रेट रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है। एक साल पहले 90 हजार रुपये किलो मिलने वाली चांदी (Chandi Ka Bhav) आज 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर बिक रही है। बीते साल चांदी ने 164% का अंधाधुंध  रिटर्न दिया है। हाल ही में एक्सपर्ट ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि साल 2026 में चांदी का रेट कहां तक जाएगा। आईये जानते हैं - 

 

HR Breaking News - (Silver Price Hike)। चांदी ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसकी कीमतों में आए दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। इससे निवेशकों को खूब प्रोफिट हो रहा है। वहीं खरीदारों की टेंशन बढ़ रही है। चांदी ने सोने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले साल जहां सोना (Gold Rate Hike) 75 प्रतिशत महंगा हुआ है वहीं चांदी (Chandi ka Rate) ने 164 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब नए साल के बाद से ही चांदी में तूफानी तेजी दर्ज की जा रही है। फिलहाल चांदी में 2025 वाली तेजी बरकरार है। 

 

 

चांदी ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न -


पिछले साल (2025) चांदी ने अपने निवेशकों को 164 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया। बीते साल की तरह अब नए साल (2026) में भी चांदी की कीमतों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन, इस साल के शुरुआती दिनों में चांदी कीमतों (Silver Price 2026) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

 

शुक्रवार, 9 जनवरी को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 6500 रुपये महंगी होकर 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। बुधवार, 7 जनवरी को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी का रेट 5000 रुपये की तेजी के साथ 2,56,000 रुपये प्रति 1 किलो के नए उच्च स्तर पर जा बैठी। पिछले साल 31 दिसंबर की तुलना में चांदी की कीमतों में अभी तक 11,000 रुपये यानी 4.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।


तूफानी तेजी के बीच चांदी में आई गिरावट - 


बता दें कि 31 दिसंबर, 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 2000 रुपये की गिरावट (Silver rate down) के साथ 2,39,000 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुई थी। 1 जनवरी, 2026 को चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और इसका भाव 1600 रुपये टूटकर 2,37,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था। लेकिन यह गिरावट कुछ ही दिनों तक रही। इसके बाद फिर से चांदी अपने हाई रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची है।  


एक्सपर्ट अजय केडिया ने चांदी को लेकर कही बड़ी बात - 

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर और जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी आंकड़ों के बीच एक सुरक्षित निवेश के तौर पर चांदी (Silver 2026) की डिमांड जारी रहेगी। इसके अलावा, सोलर पैनल  (solar panel), ईवी (EV) और अन्य उद्योगों में भारी मांग बने रहने से इसकी कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहेगी। स्ट्रक्चरल सप्लाई की कमी और सिल्वर ETF में लगातार तेजी से बढ़ रहे निवेश भी चांदी की कीमतों को बल देंगे।


2026 में कहां तक पहुंच जाएगा चांदी का रेट - 


अजय केडिया का अनुमान है कि इस साल 2026 में चांदी की कीमतों (Silver rate) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, इस साल भी चांदी में पिछले साल की तरह अंधाधुंध तेजी नहीं दिखेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस साल चांदी के भाव 3,00,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। यानी, चांदी की कीमतें अपने करेंट लेवल से लगभग 50,000 रुपये (20 प्रतिशत) तक ऊपर पहुंच सकती हैं।

हालांकि, बीच बीच में गिरावट भी देखने को मिलेगी। अगर आप सिल्वर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बाजार की चाल को देखते हुए पैसे लगाएं। चांदी में निवेश (silver investment) करने से पहले एक्सपर्ट से राय जरूर लें। क्योंकि चांदी हमेशा तेजी के ट्रेंड में नहीं रहती है समय के साथ चांदी में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।