Tomato Price Today : सातवें आसमान से धड़ाम गिरे टमाटर के रेट, अब मिल रहे इतने रुपये किलो

बढ़ती महंगाई के चलते टमाटर के उच्चे भाव ने भी लोगो को परेशान कर रखा था लेकिन अब खबर मिली है कि टमाटर के रेट सातवें आसमान से एकदम नीचे आ गए है, आइये चेक करते है आज के ताजा भाव। 
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। बीते दो महीने देश में अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ ही टमाटर की कीमतें (Tomato Price) भी सुर्खियों में हैं. इस अवधि में टमाटर का खुदरा भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम के हाई तक पहुंच गया था, हालांकि अब थोड़ी राहत जरूर मिली है. सरकार के दखल के बाद लोगों की रसोई से गायब हुआ टमाटर एक बार फिर नजर आने लगा है. दरअसल, उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर टमाटर मुहैया कराने के लिए सरकार अन्य घरेलू उत्पादक राज्यों के साथ नेपाल से टमाटर आयात कर रही है. इसमें से 5 टन नेपाली टमाटर भारत पहुंच चुका है. जिसकी बिक्री गुरुवार 17 अगस्त यानी आज से उत्तर प्रदेश में 50 रुपये प्रति किलो के भाव की जाएगी.

गुरुवार से यूपी में Tomato Sale


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सहकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से लगभग 5 टन आयतित टमाटर जल्द भारत पहुंचने वाला है. इस टमाटर को उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में गुरुवार से सस्ती कीमत पर बेचा जाएगा. प्रदेश के शहरों में लोगों को राहत देने के लिए इस नेपाली टमाटर की खुदरा बिक्री 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर की जाएगी. एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक (NCCF MD) एनिस जोसेफ चंद्रा के मुताबिक, नेपाल से आयतित टमाटर गुरुवार से उत्तर प्रदेश में सेल होने लगेगा. 

10 टन टमाटर के लिए हुआ है करार


चंद्रा ने कहा कि लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है और कल उत्तर प्रदेश में रियायती दरों पर इसकी खुदरा बिक्री शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात के लिए करार किया है. इसमें से 3-4 या 5 टन टमाटर गुरुवार को पहुंच सकता है. गौरतलब है कि NCCF न केवल नेपास से टमाटर का आयात कर रहा है, बल्कि घरेलू खरीद भी लगातार जारी है. जिससे कि उपभोक्ताओं को टमाटर की महंगाई से राहत देते हुए सस्ते में मुहैया कराया जा सके. 


नेपाली टमाटर की शेल्फ लाइफ बेहद कम


दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों में नेपाल से आने वाले टमाटर की सस्ते दाम पर बिक्री को लेकर NCCF MD जोसेफ चंद्रा ने कारण बताते हुए कहा कि आयातित टमाटर को भारत के अन्य हिस्सों में नहीं बेचा जा सकता है, क्योंकि इसकी शेल्फ लाइफ कम होती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नेपाल और घरेलू राज्यों से लाया गया टमाटर चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिए बेचा जाएगा. 

दिल्ली-NCR और राजस्थान में बिक रहा सस्ता टमाटर


एनसीसीएफ के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से पहले Delhi-NCR और राजस्थान में भी देश के अन्य उत्पादक राज्यों से खरीदे गए टमाटर को 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. हालांकि, हाई पर पहुंचे Tomato Price में अब कमी भी नजर आने लगी है. सरकारी आंकड़ों को देखें, तो 15 अगस्त 2023 को टमाटर का औसत थोक मूल्य कम होकर 88.22 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है, तो महीने भर पहले 100 रुपये पर था. इसके अलावा टमाटर का औसत रिटेल प्राइस भी 107.87 रुपये पर पहुंच गया है.