क्या कल से बंद हो जाएंगे 100 के नोट, जान लें RBI का जवाब 

100 note update - नोटों को छापने और चलन से बाहर करने का फैसला सरकार और आरबीआई द्वारा लिया जाता है। 19 मई 2023 को सरकार ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था। जिसके बाद लोगों को कई दिनों तक लाइनों में लगकर नोट बदलवाने पड़े थे। अब हाल ही में 100 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि कल से 100 रुपये के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। चलिए जानते हैं- 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। क्या पुराने 100 रुपये के नोट (RBI Update on Rs 100 old notes) चलना बंद हो जाएंगे? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही इस खबर को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सफाई दी है. रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद हो जाएंगे ये सिर्फ एक अफवाह है. RBI के अधिकारियों के मुताबिक बैंकों से कहा गया है कि 100 रुपये के नोट जो 2005 के पहले से हैं, उन्हें सर्कुलेशन से बाहर कर उनकी जगह पर नए 100 रुपये के नोट दिए जाएं. इन पुराने नोटों को डिनोटिफाई (Demonetisation) या बंद नहीं किया जा रहा है.  

गलत खाते में पैसा ट्रांसफर होने पर कैसे मिलेगा वापस, जानिए RBI का नियम

पुराने 100 रुपये के नोटों पर RBI की सफाई 

दरअसल, मैंगलोर में हुई RBI की AGM में रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो 'Clean Note Policy' को फॉलो करें, यानी साफ सुधरे नोटों को ही सर्कुलेशन में रखे. रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है, इसलिए लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं. RBI के अधिकारियों ने साफ साफ कहा है कि 

1. पुराने नोट बदलने की कोई जरूरत नहीं

2. मार्च के बाद भी 100 रुपये का नोट Denotify नहीं होगा यानी वैध रहेगा और बंद नहीं होगा
3. नोट तभी बदला जाएगा जब वो फटा होगा 
4. पुराने से नए नोट बदलना बैंकों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है

RBI ने कहा कि किसी को भी मार्च के पहले अपने 100 रुपये के पुराने नोट बैंकों में देने की जरूरत नहीं है. सभी 100 रुपये के पुराने नोट मार्च के बाद भी वैध रहेंगे और चलते रहेंगे. ये निर्देश केवल बैंकों को दिया गया है कि वो पुराने नोटों को RBI को देकर बदल लें. 

RBI पुराने नोट क्यों बदलता है?

LPG cylinder price : 1 तारीख से सस्ता हो जाएगा गैस सिलेंडर, जानिये कितनी मिलेगी छूट


दरअसल ये कोई नई बात या नई प्रक्रिया नहीं है. पुराने नोट बदलकर नए नोट देना बैंकों के लिए के बेहद सामान्य प्रक्रिया है. इसे 'नोटबंदी' (Demonetisation) नहीं कहना चाहिए. 2016 की नोटबंदी में 100 रुपये के पुराने नोटों को लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया था. इन पुराने नोटों को बैंक अब चरणबद्ध तरीके से नए नोटों से बदल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इसी को लेकर रिजर्व बैंक ने बैंकों से प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था.