RBI के फैसले के बाद अब ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, जानिये कितना लगेगा चार्ज
RBI News rule : बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम काज को सही तरीके से चलाने के लिए आरबीआई द्वारा कई नियम बनाए गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई इन नियमों में समय समय पर बदलाव करता रहता है। दरअसल, आरबीआई एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है, जिसके बाद से ATM से पैसा निकलाना महंगा हो जाएगा।
HR Breaking News - (ATM Charge Rules) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत देश के सभी बैंकों पर नियंत्रण रखता है। केंद्रीय बैंक (RBI) बैंकों द्वारा किए जाने वाले कामकाज, उनके द्वारा दिए जाने वाले लोन और मौद्रित नीतियों को नियंत्रित करता है। अब आरबीआई के एक बड़े फैसले से आम जनता को झटका लगने वाला है। दरअसल, अगर आप ATM से समय-समय पर पैसे निकालते रहते हैं तो 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन करना महंगा होने वाला है।
आरबीआई (RBI) ने ATM इस्तेमाल पर लगने वाले शुल्क में वृद्धि कर दी है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि एटीएम से पैसा निकालने पर हर ट्रांजेक्शन पर चार्ज देना होता है। बता दें कि बैंक की ओर से कुछ मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा निर्धारित की होती है। यदि आप एटीएम (ATM withdrawals) से पैसा निकालते समय मुफ्त ट्रांजेक्शन की लिमिट पार कर लेते हैं तो हर बार पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने पर अधिक चार्ज का भुगतान करना होगा।
अब इतना देना होगा चार्ज?
बता दें कि पहले एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर 17 रुपये चार्ज देना होता था, जिसे अब आरबीआई ने बढ़कर 19 रुपये कर दिया है। यानी अब 1 मई 2025, के बाद आप ATM से कैश निकालते हैं तो पहले से 2 रुपये अधिक चार्ज देना होगा। इसके अलावा, बैलेंस चेक करने पर लगने वाले शुल्क में भी वृद्धि की गई है। पहले बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये चार्ज किया जाता था, जिसे पर 7 रुपये कर दिया है।
फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट क्या है?
मेट्रो शहरों में हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा रहेगी।
नॉन-मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 ट्रांजैक्शन की होगी।
इसके बाद हर बार ATM इस्तेमाल पर चार्ज देना होगा।
बैंकिंग से जुड़े और क्या बदलाव होंगे?
सेविंग अकाउंट के नियम बदले -
SBI, PNB, और Canara Bank जैसे बड़े बैंक न्यूनतम बैलेंस की लिमिट (minimum balance limit rule) में बदलाव कर रहे हैं। शहर, कस्बा और गांव के हिसाब से अलग-अलग बैलेंस रखना जरूरी होगा। तय लिमिट से कम बैलेंस होने पर पेनल्टी लग सकती है।
क्रेडिट कार्ड से नहीं मिलेंगे अधिक लाभ -
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और IDFC First Bank अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड (Vistara Credit Card) के फायदों को अब कम कर रहे हैं। अब टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स मिलना बंद हो सकता है। Axis Bank ने भी 18 अप्रैल से बदलाव कर दिए हैं।
इंटरचेंज फीस क्या होती है?
जब आप किसी दूसरे बैंक के ATM (ATM Charge Rules) से पैसे निकालते हैं, तो आपका बैंक उस बैंक को एक तय इंटरचेंज फीस देता है। अब RBI ने इस फीस में बढ़ौतरी कर दी है। इससे बैंकों का खर्च बढ़ेगा, और वे यह बोझ ग्राहकों पर डाल सकते हैं।
छोटे बैंकों पर पड़ेगा प्रभाव -
छोटे बैंक जो बड़े बैंकों के एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने ग्राहकों से अधिक चार्ज वसूल सकते हैं। इससे ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
ATM चार्ज से बचने के लिए क्या करें ग्राहक?
ATM से बार-बार पैसे निकालने पर अब अधिक चार्ज देना होगा। अगर आप इस अतिरिक्त चार्ज से बचना चाहते हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि UPI, नेट बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे आप एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज को बचा सकते हैं।