Amitabh Bachchan को सुरक्षा मुहैया कराने वाला Mumbai Police का constable सस्पेंड, जानिए वजह...

Bollywood के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुरक्षा में तैनात मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल (Mumbai Police Constable) को निलंबित कर दिया गया है। कांस्टेबल (Constable) पर यह कार्रवाई सेवा नियमों के उल्लंघन को लेकर हुई है।

 

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे (Constable Jitender Shinde) को निलंबित करने के आदेश मंगलवार को जारी किए गए थे और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

Bappi Lahiri Memories : 48 साल की उम्र में कैसे 500 फिल्मों व 5000 गानों का सफर किया तय, बप्पी लहरी (‌Bappi Lahiri) की जिंदगी से जुड़ी खास यादें…

 

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र शिंदे (Jitender Shinde) 2015 से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन अगस्त 2021 में उन पर आय से ज्यादा सम्पत्ति का मामला सामने आने के बाद, अभिनेता (Amitabh Bachchan) की सुरक्षा से हटा लिया गया था। इसके बाद से वह मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

Indian Railway Luggage Rule : स्‍लीपर से लेकर फर्स्ट AC तक, जान लें सामान ले जाने का नियम, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

इसके अलावा शिंदे (Jitender Shinde) ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताए बिना कम से कम चार बार दुबई (Dubai) और सिंगापुर (Singapur) की यात्रा की थी। यह सेवा नियमों का उल्लंघन है। अधिकारी ने बताया कि शिंदे ने अपनी पत्नी के नाम पर एक सुरक्षा एजेंसी भी खोल रखी है।

Deep Sidhu Death : कौन थे दीप सिद्धू, फिल्म जगत से किसान आंदोलन में विवादों में कैसे पहुंचे, पूरी कहानी...

जो बच्चन परिवार (Amitabh Bachchan) को सुरक्षा मुहैया करा रही थी, लेकिन फीस का लेनदेन उनके बैंक खातों में होता है। जबकि यह उनकी पत्नी के बैंक खातों में होना चाहिए था। अधिकारी के मुताबिक, शिंदे ने कुछ संपत्तियां भी खरीदी थीं।