Haryana Weather Alert: 48 घंटे में मौसम लेगा करवट, 9 और 10 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी

weather News एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली और एनसीआर के शहरों में 9 और 10 मार्च को बारिश होने के आसार हैं लेकिन इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर अधिक असर नहीं होगा।
 

HR Breaking News, नई दिल्ली, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ठंड कम हो रही है और गर्मी में इजाफा होना शुरू हो गया है। सोमवार को सुबह हल्की ठंड के बीच लोग बिना स्वेटर और जैकेट के दफ्तरों और अन्य कामों के लिए जाते नजर आए।

 

वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 एवं 14 डिग्री रह सकता है। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा जबकि बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदल जाएगा। शुक्रवार- शनिवार को आसमान साफ हो जाएगा। इससे पहले पिछले सप्ताह भी बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन इसका असर दिल्ली-एनसीआर में नहीं दिखा।

यह भी जानिए

Haryana अब जेल में कैदियों को सिखाई जाएगी कुशती, सुशील कोच बनकर देंगे ट्रैनिंग


इस बीच मौसम अगले 24-48 घंटे के बीच फिर बदलने वाला है। इसके चलते बुधवार को बृहस्पतिवार को आसमान में छाए बादलों के बीच हल्की बारिश होने के आसार हैं, लेकिन इससे गर्मी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, इसका बढ़ना लगातार जारी रहेगी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दो दिन बाद यानी बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। दरअसल, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अगले 24-48 घंटों के दौरान यानी बुधवार को मौसम में बदलाव मिलेगा। इसके चलते बुधवार और बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश भी होने के आसार हैं। हालांकि इससे तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी।

यह भी जानिए

Haryana Mosam Update पश्चिमी विक्षोभ से मौसम की बिगड़ रही चाल, जानिए आगे कैसा रहेगा मिजाज


इस बीच रविवार को दिल्ली में दिन भर धूप खिली रही। बीच बीच में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे और हवा भी चलती रही, लेकिन इससे गर्मी का एहसास कम न हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 28.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 40 से 87 प्रतिशत रहा। वहीं स्पोर्टस काम्प्लेक्स और पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 17.7 तथा 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।