IAS : पहले ही प्रयास में 15वीं रैंक हासिल करने वाली IAS Ria Dabi की जानिए पूरी कहानी

जैसा की आप जानते हैं UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जती है लेकिन लगन व मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है ऐसी ही एक स्टोरी हम आपको बताने जा रहे हैं IAS Ria Dabi की जिसने पहले ही प्रयास में 15वीं रैक हासिल की जानिए क्या है उनकी रोचक कहानी खबर को पूरा पढ़ें। 

 

 HR Breaking News : नई दिल्ली : UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जती है वहीं, एक ही परिवार की दोनों बेटियों का IAS फिसर बन जाना भी बहुत बड़ी बात है. IAS टीना डाबी और आईएएस रिया डाबी सगी बहनें हैं. जानिए दोनों में से छोटी यानी रिया डाबी की सक्सेस स्टोरी.

15वीं रैंक से पूरा हुआ सपना


आईएएस रिया डाबी की बहन टीना डाबी ने जब यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की थी, तब रिया स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने उसी समय ठान लिया था कि वे भी इस परीक्षा में शामिल होंगी. आखिरकार साल 2020 में रिया डाबी ने यूपीएससी परीक्षा दी और उसमें 15वीं रैंक भी हासिल कर ली


ये भी जानें : UPSC : महिला IAS अधिकारी ने बताए UPSC Clear करने के टिप्स


जानिए क्या है Educational Qualification of Riya Dabi


आईएएस रिया डाबी नई दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने जीसस एंड मेरी स्कूल दिल्ली से पढ़ाई की है. 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. रिया ने पॉलिटिकल साइंस विषय से पढ़ाई की थीरिया को है इन चीजों में रुचि


IAS Ria Dabi ने स्कूल के दिनों में ही आईएएस बनने का सपना संजो लिया था. उनकी बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी टॉपर थीं और रिया उन्हीं के जैसा बनना चाहती थीं. तैयारी शुरू करने के दौरान रिया को पता था कि वे यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर लेंगी लेकिन टॉपर्स की लिस्ट में जगह बना लेंगी, इसका अंदाजा उन्हें खुद भी नहीं था.

Riya Dabi को पढ़ाई के अलावा भी कई चीजों में रुचि है. पढ़ाई के बाद बचे हुए समय में वे पेंटिंग करना पसंद करती हैं. यह उनकी बचपन की हॉबी है (Ria Dabi Hobby). इसके अलावा इंडियन फोक आर्ट (Indian Folk Art) में भी विशेष रुचि रखती हैं. रिया डाबी फिलहाल राजस्थान कैडर में तैनात हैंबहन से हुईं प्रेरित


ये भी पढ़ें : UPSC : नौकरी छोड़ी कई बार फेल हुए आखिर में इस तरह बन गए IAS


Riya Dabi रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं. उनका कहना है कि यूपीएससी परीक्षा में विषय का चुनाव हमेशा अपनी पसंद के हिसाब से करना चाहिए, न कि किसी के दबाव में आकर (Ria Dabi Success Story). उन्होंने एक कॉन्स्टेंट शेड्यूल फॉलो किया था और रिवीजन पर भी काफी फोकस किया था. वे अपनी बहन आईएएस टीना डाबी

IAS Tina Dabi से प्रेरित थीं


IAS Riya Dabi सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख 44 हजार फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.