UPSC : महिला IAS ने बताई नौकरी की मजबूरी, अब वायरल हो रहा मैसेज  
 

जैसा की आप जानते हैं आज सरकारी नौकरी के लिए बच्चे बहुत ही परेशान हैं। एक और जिनके पास नौकरी है वो भी परेशान हैं। क्योंकि उन्हें समय पर घर नहीं आने दिया जाता ऐसा ही दुख एक महिला IAS ने जाहिर किया है जिनका मैसेज वायरल हो रहा है खबर में जानिए क्या है पूरी बात।  

 

HR Breaking News : नई दिल्ली : IAS महिला ने नौकरी की मजबूरी और जिम्मेदारियों को लेकर Tweet काफी वायरल हो गया है। यूजर्स उस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग नौकरी की बंदिशों और उसके नफा-नुकसान को लेकर अपनी अपनी राय दे रहे हैं।

 

दरअसल हाल में महिला आईएएस अधिकारी Sumita Mishra ने ट्वीट में लिखा कि ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी कि अपने ही घर जाने के लिये दूसरों से इजाजत लेनी पड़ती है। उन्होंने नौकरी और छुट्टी को लेकर शायराना अंदाज में उन्होंने अपनी बात रखी और दर्द बयां किया। Sumita Mishra इस समय हरियाणा एग्रीकल्चर एण्ड फारमर्स वेल्फेयर की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन हैं(She is the Additional Chief Secretary, Agriculture and Farmers Welfare and Chairman, Pollution Control Board.) 

Sumita Mishra  के इस Tweet  को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 5 हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूब कही । शीर्ष अफसर का यह एहसास है ।यानी नौकरी, नौकरी है ।' वेदप्रकाश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 'सही कहा आपने इस नौकरी की वजह से अपने परिवार से दूर होने लगे है पता नहीं जिंदगी किस मोड़ पर जा रही है। अपने ही दूर हो गए सही कहा है बड़े-बुजर्गों ने...नौकरी से अच्छा तो बिजनेस है चाहे छोटा हो या बड़ा कमसे कम परिवार तो साथ है। नौकरी मैं उम्रभर कैद रहो।'

ये भी जानें :Success Story : हिन्दी मीडियम से पढ़ने वाली Surbhi Gautam का गांव से IAS तक का सफर जानिए


विकी भोगल नाम के यूजर ने लिखा, 'इसलिए मैंने अपनी नौकरी छोड़कर अपना काम शुरू किया।' एक अन्य यूजर सूर्य निराला ने लिखा कि पूरा गुलाम बना दिया है... फिर भी लोग कहते है, मौज है जिसकी नौकरी है। एक यूजर ने लिखा- 'अजीब मजाक करती है ये नौकरी काम मजदूरी वाले होते हैं। और लोग साहब कहकर संबोधित करते हैं।'


सुरेंद्र प्रसाद नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैडम नौकरी का मतलब ही नौकर होता है। वह व्यक्ति जो दूसरे के अधीन काम करता है धन के लिए और आपसे काम लेना वाला मालिक सरकार हो या कोई पूंजीपति.. जाने के लिए आदेश तो लेना ही पड़ता है।'


ये भी पढ़ें : UPSC : नौकरी छोड़ी कई बार फेल हुए आखिर में इस तरह बन गए IAS


आईएएस सुमिता मिश्रा अकसर युवाओं को प्रेरित करने वाले ट्वीट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने लिखा था। 'आपके कर्मों से ही आपकी पहचान है। वरना एक नाम के तो लाखों इंसान हैं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'चाहे कुछ भी हो जाए, अच्छा आदमी अच्छा ही रहेगा। शेर कितना भी भूखा हो कभी घास नहीं खाएगा,  चंदन की लकड़ी जल भी जाए तो भी खुशबू ही देगा।' 'अपने अतीत को लेकर शांत रहें, जो हो गया सो हो गया। अब ऐसा करें की वर्तमान ख़राब ना हो।'