Jandhan Yojana - जनधन योजना में खाता ट्रांसफर कराने पर मिलेंगी 10 खास सुविधाएं, जल्दी से उठाए लाभ
 

जनधाना योजना में खाता ट्रांसफर कराने पर आपको मिलेंगी बड़ी दस खास सुविधाएं। अगर जॉइंट में पति-पत्नी ने जन धन खाता खोला है तो दोनों को 1 लाख का दुर्घटना बीमा और 30 हजार रुपये का जीवन बीमा का लाभ मिलता है. दोनों को अलग-अलग पैसे मिलते हैं. हालांकि जॉइंट खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा किसी एक ही मेंबर को दी जाती है. यह सुविधा 5,000 रुपये की होती है. अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- जनधन खाता योजना (Jan dhan Yojana) सरकार की स्कीम है जिसमें देश के हर परिवार को बैंकिंग सुविधा देने के लक्ष्य है. जन धन योजना के तहत कई तरह की मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं. ये ऐसी सुविधाएं हैं जिनके लिए आपको बैंक को बड़ी फीस चुकानी होती है.

ऐसे में अगर आप अपने पुराने किसी भी बैंक खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना में ट्रांसफर करा लेते हैं, तो ये सुविधाएं आपको भी मिलने लगेंगी. मान लें आपके पास पहले से कोई डिपॉजिट खाता जैसे कि सेविंग बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) है, तो उसे आसानी से जन धन योजना में ट्रांसफर करा सकते हैं. जिस डिपॉजिट खाते को जन धन में ट्रांसफर कराना है, उस बैंक का रुपे कार्ड (Rupay Card) होना चाहिए. अगर नहीं है तो अप्लाई करके ले लें, फिर जन धन में खाता ट्रांसफर कराएं.


आपके पास कोई ऐसा सेविंग खाता है जिसे चलाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं. उसका मिनिमम बैलेंस आपको भारी पड़ रहा है, तो आप उसे जन धन स्कीम में ट्रांसफर करा सकते हैं. इससे आपको कई सुविधाएं मुफ्त मिलने लगेंगी जिसके लिए पुराने बैंक में फीस देनी होती थी. आपके पास उस पुराने बैंक का रुपे कार्ड होना चाहिए.

रुपे कार्ड होने से प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लाइफ कवर और दुर्घटना बीमा का लाभ आसानी से मिलेगा. खाता ट्रांसफर कराने पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलेगी, बशर्ते कि खाता चल रहा हो और उस पर लोन का कोई डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए. अब जानते हैं कि जन धन में खाता ट्रांसफर कराने पर क्या-क्या फ्री सुविधाएं मिलती हैं.


  1. परिवार के दो सदस्य जन धन योजना में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं
  2. जन धन खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा
  3. फ्री में बैलेंस चेक करें जैसा कि सेविंग खाते में चेक करते हैं या रुपे डेबिट कार्ड का बैलेंस चेक करते हैं
  4. बिना किसी चार्ज के फंड ट्रांसफर होता है


  5. बिना किसी शुल्क के मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है
  6. आपको मुफ्त में मिनी स्टेटमेंट मिलेगा
  7. स्कीम के तहत वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम चलाया जाता है जिसमें निवेश के बारे में सीख सकते हैं
   8. जन धन खाते के साथ 30,000 रुपये का लाइफ कवर मुफ्त में मिलता है


   9. जन धन खाते के साथ आपको 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मुफ्त मिलता है
  10. जन धन खोलने के बाद अगर आप सेविंग खाता भी खोलना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए कोई कागजात नहीं है तब भी छोटा खाता के रूप में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं


मुफ्त में दुर्घटना बीमा-


जन धन योजना में खोले गए खाते पर 1 लाख का दुर्घटना बीमा होता है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है. इस बीमा का प्रीमियम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि NPCI की तरफ से जमा किया जाता है. मौजूदा समय में एक रुपे कार्ड पर 0.47 पैसे प्रीमियम का चार्ज लिया जाता है.

खास बात कि जॉइंट में पति-पत्नी ने जन धन खाता खोला है तो दोनों को 1 लाख का दुर्घटना बीमा और 30 हजार रुपये का जीवन बीमा का लाभ मिलता है. दोनों को अलग-अलग पैसे मिलते हैं. हालांकि जॉइंट खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा किसी एक ही मेंबर को दी जाती है. यह सुविधा 5,000 रुपये की होती है.